अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल ने अब दे दी है इसकी स्वीकृति, प्रदेश के आठ लाख से अधिक किसानों को मिलेगी राहत

Send Push

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से प्रदेश के किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस वर्ष अतिवृष्टि से खरीफ फसल के नुकसान के संबंध में संवेदनशील निर्णय लिया है। जिसके तहत उन्होंने प्रभावित 6 जिलों के किसानों के लिए अनुदान वितरण की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस निर्णय के तहत प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ से कृषि अनुदान वितरण करने की मंजूरी दी गई है। इसके लिए 6 जिलों की 40 तहसील के 2 हजार 961 गांवों को अभावग्रस्त घोषित करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया है।

मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, कोटा, पाली और बांसवाड़ा जिले के आठ लाख से अधिक किसानों को राहत मिलेगी। सीएम भजनलाल शर्मा के इस निर्णय से प्रभावित किसानों के चेहरे पर जरूरी मुस्कान आई होगी। इससे किसानों को अनुदान सहायता मिल सकेगी। सीएम भजनलाल अभी तक किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठा चुके हैं।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें