इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताते हुए बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही भारत की यात्रा पर आने वाले हैं।
डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले साल 2020 में भारत की यात्रा कर चुके हैं। खबरों के अनुसार, भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत के सवाल पर ट्रंप ने कहा बोल दिया कि वे अच्छा कर रहे हैं, उन्होंने रूस से काफी हद तक तेल खरीदना बंद कर दिया है।
उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बोल दिया कि वह मेरे दोस्त हैं और हम बात करते हैं और वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं जाउंगा। अगले साल भारत यात्रा की अपनी योजना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह हो सकता है, हां।
फिर से किया भारत-पाक युद्ध रुकवाने का दावा
दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान फिर से खुद को भारत-पाक युद्ध को रुकवाने का क्रेडिट दिया। उन्होंने इस दौरान दाव किया कि भारत और पाकिस्तान 2 परमाणु राष्ट्र थे। 24 घंटों के भीतर, मैंने युद्ध सुलझा लिया। इस दौरान उन्होंने भारत-पाक युद्ध को लेकर दावा कर दया कि अगर मेरे पास टैरिफ नहीं होता, तो मैं युद्ध नहीं सुलझा पाता। हालांकि भारत सरकार डोनाल्ड ट्रंप के दावों का खंडन कर चुकी है। भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि सीजफायर का ऐलान तब किया गया था जब पाकिस्तान के डीजीएमओ की ओर से युद्धविराम की अपील की गई थी।
PC:yourstory
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

विजय देवरकोंडा ने की 'द गर्लफ्रेंड' की तारीफ, रश्मिका मंदाना ने हार्ट इमोजी से दिया जवाब

PM-KISAN 21st Installment: क्या आपका नाम लाभार्थी सूची से गायब है? जानिए कैसे चेक करें और पाएं 2,000 रुपये

Lose weight with lemon: पिघलेगी जिद्दी चर्बी, गायब होगी लटकती तोंद…रोज इस तरह करें 1 नींबू का सेवन!

रेलवे, पुलिस या प्रदर्शनकारी, कौन लौटाएगा मेरी बेटी? मुंबई के ट्रेन हादसे में मारी गई हेली की मां का फूटा दर्द

Liver Symptoms On Skin: क्या आपके चेहरे पर काले धब्बे दिख रहे हैं? लिवर खराब होने का दे सकते हैं संकेत




