जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर से बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने भजनलाल सरकार को भी निशाने पर लिया है। कांग्रेस नेता डोटासरा ने आज एक्स के माध्यम से कहा कि भारतीय संघ का एक राज्य है राजस्थान, लेकिन बीजेपी-आरएसएस ने इसे केंद्र शासित प्रदेश जैसा बना दिया है। संघ के लोग प्रदेश में ऐसे शासन कर रहे हैं, जैसे जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है।
बीजेपी की सरकार नाम मात्र की है, अमूमन राज्य में आरएसएस का आधिपत्य स्थापित हो रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे आरएसएस ने प्रदेश की स्वायत्तता छीन ली, लोकतंत्र की जगह नियंत्रण का शासन चल रहा है। दिल्ली में काम करने वाली गुजरात की लॉबी और दिल्ली से पर्ची वाले ठेकेदारों ने राजस्थान की व्यवस्था पर कब्जा कर लिया है। हालात ऐसे बने हैं कि केंद्र की अनुमति के बिना यहां कोई काम नहीं होता, ब्यूरोक्रेसी भी पूरी तरह हावी है।
प्रदेश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं, मुद्दे उठाने वालों पर मुकदमें लगाए जा रहे हैं, नीति की आलोचना करने पर ईडी- आइटी के छापे पड़ रहे हैं। कभी पीएचक्यू का इकबाल होता था, लेकिन आज एक डीजी पर 4-4 डीजी बैठाकर पुलिस का इकबाल खत्म कर रहे हैं। हालात इतने दयनीय है कि प्रदेश के मुखिया राजस्थान का भट्टा बैठाने में लगे हैं। अगर यही हाल रहा तो भाजपा विधायकों की संख्या अगली बार एक टैंपो ट्रेवलर में आ जाएगी।
PC:morningnewsindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

PM मोदी एक बटन दबाएंगे और राम मंदिर के शिखर पर लहराने लगेगा ध्वज, 8 हजार मेहमान बनेंगे ऐतिहासिक पल के साक्षी

Mumbai News: मुंबईकरों ध्यान दें! आज से BEST के बस रूटों में बड़े बदलाव होंगे, देखें कहां होगा असर?

Health: लौंग के सेवन से होते हैं ये गजब के फायदे, क्लिक कर आप भी जान लें

जानेˈ अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर﹒

'पाकिस्तान के खिलाफ खेलना सबसे मुश्किल' 90 सेकंड में जीत के बाद भी डर गए थे संग्राम सिंह




