इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों लोगों को मौसम का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है। कहीं पर मौसम साफ है तो कहीं पर लोगों को बारिश का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के बहुत से जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी हैं। कुछ जिलों में अभी भी हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम ड्राय रहने और अधिकांश शहरों में तेज धूप और गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर मौसम विज्ञान के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा। दिन में तेज धूप रहने के साथ तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच इजाफा हो सकता है। पूर्वी राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां अगले 3-4 दिनों तक जारी रहने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है।
सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ
प्रदेश में फिर से तापमान 39 डिग्री के पार जा चुका है। जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री और सिरोही में न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, भीलवाड़ा में 24.4;, वनस्थली में 22.8;, अलवर में 24.2;, पिलानी में 22.4;, सीकर में 23.2;, कोट में 25.4;, चितौड़गढ़ में 24.1;, उदयपुर में 24.3;, करौली में 23.1;, दौसा में 24.6;, प्रतापगढ़ में 23.9;, झुंझुनूं में 23.9;, बाड़मेर में 24.8;, जैसलमेर में ,23;, जोधपुर में 24.4;, पाली में 22; न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बड़ा डेटा लीक, भारतीयों के लाखों बैंक ट्रांसफर डॉक्युमेंट खुले छोड़ दिए गए इंटरनेट पर, ये जानकारियां थीं मौजूद
भारतीय नागरिक सरकारी सेवाओं के लिए एआई एजेंट का करना चाहते हैं इस्तेमाल : रिपोर्ट
'पीएम मोदी के स्वदेशी अभियान को घर-घर तक ले जाएंगे', गयाजी की नूरजहां खातून
'मुझे घर से बाहर निकलना अलाउड नहीं था', बॉबी देओल ने कहा- छठी क्लास के बच्चे ने रंगा-बिल्ला को मेरा नाम बताया था
केएल राहुल-साई सुदर्शन ने खेली शतकीय पारियां, भारत-ए ने जीती सीरीज