इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो चुका है। इसी के प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। प्रदेश के डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़, भरतपुर सहित कई जिलों में कल 1 से 2.5 इंच तक बरसात रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी प्रदेश के 24 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से दक्षिण की ओर शिफ्ट होने की उम्मीद है। इसी के प्रभाव से 20 अगस्त तक दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक व शेष भागों में सामान्य बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। वहीं 21 से 27 अगस्त अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने व सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।
विभाग ने सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3-4 दिनों तक इन क्षेत्रों में झमाझम बारिश होगी। मौसम में बदलाव आने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में 15 दिन के बाद गर्मी और उमस से राहत लोगों को मिली है।
सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से किसानों और आम लोगों को मौसम पूर्वानुमान पर ध्यान देने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में पारा 19.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Cricket News : मुंहतोड़ जवाब” अफरीदी को इरफान पठान की एक लाइन ने किया सबको हैरान
नाबालिग बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर…
Asia Cup 2025 India Squad : हरभजन सिंह ने टीम इंडिया से किया इस खिलाड़ी का पत्ता साफ, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Imposing Deadlines On President And Governors : राष्ट्रपति और राज्यपाल को विधेयकों पर फैसले लेने के लिए समय सीमा तय करने का केंद्र सरकार ने किया विरोध
मिनी बस और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 11 लोग घायल