इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवारी का निधन हो गया है। भरतपुर के वरिष्ठ नेता गिर्राज प्रसाद तिवारी ने 105 वर्ष की उम्र में अन्तिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गिर्राज प्रसाद तिवारी के निधन पर दुख प्रकट किया है।
सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद तिवाड़ी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिवारजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवारी के निधन का समाचार बेहद दुखद है। तिवारी जी ने 105 वर्ष की उम्र तक शानदार जीवन जिया। इस आयु में भी उनकी जिंदादिली एवं याददाश्त देखकर हम सभी प्रफुल्लित होते थे। तिवारी जी संयमित जीवन की एक मिसाल थे। मेरे प्रति तिवारी जी का विशेष स्नेह एवं आशीर्वाद था। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रकट किया दुख
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवारी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी गहरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
फ्री में Netflix देखें: बिना एक पैसा खर्च किए मज़े लें!
नाटी इमली के ऐतिहासिक भरत मिलाप में आस्था की पराकाष्ठा,मूसलाधार बारिश में रामलीला देखने भींगते हुए पहुंचे लाखों श्रद्धालु
दो दिवसीय अग्रसेन महोत्सव में संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का अनोखा संगम
पहली मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड ने कर` दी सारी हदें पार सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान
टीवी सीरियल्स की टीआरपी में बड़ा बदलाव: अनुपमा का जलवा जारी