इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने आज दुनिया को अलविदा बोल दिया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अन्तिम सांस ली। शानदार अभिनय के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाई थी। आज हम हम आपको धर्मेंद्र की कुल संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे वह अपने परिवार के लिए छोड़कर गए हैं।
धर्मेंद्र ने अपने 6 दशक लम्बे कॅरियर में बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने कॅरियर की शुरुआत 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से की थी। धर्मेंद्र ने अपने फिल्म कॅरियर में 300 से अधिक फिल्मों के साथ 335 करोड़ रुपए की संपत्ति का साम्राज्य खड़ा किया है। उन्होंने बिजनेस से भी अपनी संपत्ति में इजाफा किया है। वह रेस्टोरेंट चेन गरम धर्म ढाबे के मालिक हैं। साल 2022 में उन्होंने करनाल हाईवे पर हीमैन नाम से एक और रेस्टोरेंट खोला था।
बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोला है। उन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर विजयता फिल्म्स के तहत उन्होंने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल की बेताब और बरसात फिल्म को बनाया। वहीं पोते करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास भी बनाई थी।
कई महंगी कारों के मालिक हैं धर्मेन्द्र
खबरों के अनुसार, बॉलीवुड के स्टार अभिनेता धर्मेन्द्र के पास 100 एकड़ में बना लोनावाला फार्महाउस भी है। इस फार्महाउस में स्वीमिंग पूल से लेकर एक्वा थैरेपी भी शामिल है। उनके पास 17 करोड़ की महाराष्ट्र में भी प्रॉपर्टी है। उनके पास विंटेज फिएट कारके अलावा 85.74 लाख रुपए की रेंज रोवर इवोक और 98.11 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज SL500 जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं। वह एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ की फीस लेते थे।
PC:prabhatkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

Video: 'ये हिम्मत है या बेवकूफी?' लग गया जाम तो चलते ट्रक के नीचे से शख्स ने निकाल ली गाड़ी, वीडियो वायरल

एक ही मजहब से निकलते हैं आतंकी, धमाके नहीं सुनने हैं तो.. धीरेंद्र शास्त्री ने फिर की हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग

अमित शाह की अगुवाई में आज हाई-लेवल सिक्योरिटी मीटिंग, लाल किला ब्लास्ट और J&K हालात पर होगी समीक्षा

Bank FD: एफडी में निवेश कर पाएं बेस्ट ब्याज दर से रिटर्न, ये प्रमुख बैंक दे रहे हैं एफडी पर जबरदस्त रिटर्न

अक्टूबर में बीएफएसआई, ऑयल और गैस सेक्टर में आया एफआईआई निवेश, एफएमसीजी में हुई बिकवाली : रिपोर्ट





