इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जारी बारिश के दौर के बीच तापमान में गिरावट आने से अभी से प्रदेश में सर्दी का असर नजर आने लगा है। हालांकि प्रदेश के लोगों को अब कुछ दिनों तक बारिश के कहर से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की ओर से इस माह के आखिरी सप्ताह तक या नवंबर की शुरुआत में सर्दियां शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। आगामी 14-15 अक्टूबर को उत्तरी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में दीपों के पर्व दिवाली के आसपास फिर से बारिश तंत्र सक्रिय होने की आशंका है। ऐसा होने पर इस बार दिवाली पर प्रदेश के कई शहरों में बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार, गत 24 घंटे में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में तीन से आठ डिग्री सेल्सियस तक गिरावट रिकॉर्ड हुई है। हालांकि आगामी 24 घंटे में तापमान के पुन: दो से तीन डिग्री तक का इजाफा हो सकता है। बुधवार को अधिकतम तापमान फलौदी में 33.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान पिलानी में 17.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ तापमान
मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में 20.8 डिग्री, सीकर में 17.5 डिग्री, कोटा में 21.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 21.2 डिग्री, बाड़मेर में 22.6 डिग्री, जैसलमेर में 25.0 डिग्री और जोधपुर में 21.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रिकॉर्ड किया गया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
UPSC Mains Result 2025: कब आएगा यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट? पहले इतने नंबर लाने वाले हुए थे पास
Bank Jobs: 3500 पदों की इस भर्ती के लिए आज ही कर दें आवेदन, पास में है अन्तिम तारीख
भारत में खपत वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में तेजी से बढ़ेगी, अगले साल 7 प्रतिशत तक पहुंच सकती है विकास दर : रिपोर्ट
अहोई अष्टमी स्पेशल : महादेव के इस मंदिर में दूर होती है संतान से जुड़ी हर बाधा, मात्र बेलपत्र चढ़ाने से हो जाता है काम
बिहार विधानसभा चुनाव: जनसुराज की पहली सूची जारी, 51 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा