इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब कश्मीर मुद्दे को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। जोधपुर सर्किट हाउस में आज आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते अशोक गहलोत ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा अतिसंवेदनशील है। 1971 से हमारा इस पर स्टेंड रहा है कि इसमें कोई तीसरा पक्ष नहीं होगा, अब ट्रंप इसमें घुसने का प्रयास कर रहे हैं।
तीन बार राजस्थान के सीएम रह चुके अशोक गहलोत ने अब इस संबंध में बोल दिया कि मेरा मानना है कि भारत-पाकिस्तान के कश्मीर के मुद्दे पर किसी को भी पंचायती नहीं करनी चाहिए।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर को लेकर बोल दिया कि यह सीजफायर उन्होंने करवा दिया, लेकिन भारत सरकार को इसका खंडन करना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप आठ बार बोल चुके हैं, उनका इलाज तो मोदी ही कर सकते हैं, लेकिन जब राहुल गांधी सवाल उठाते हैं तो इनको तकलीफ होती है।
राहुल और सोनिया को लकर कही ये बात
इस दौरान अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस संबंध में उन्होंने धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सरकार पर एकता को खत्म करने का आरोप भी लगा दिया है। अशोक गहलोत ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
IPL 2025, GT vs CSK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
विराट-रोहित नहीं, अब गिल-पंत के भरोसे इंग्लैंड में टेस्ट जीतने उतरेगी टीम इंडिया, यह हो सकती है भारत की सबसे दमदार टेस्ट XI
फरीदाबाद : एशियन अंडर-22 बॉक्सिंग में जिले की बेटियों ने जीते मेडल
हिसार : क्रेटा गाड़ी छीनने के दो आरोपी अवैध हथियारों सहित धरे गए
कैथल: नशा बेचकर अर्जित की गई सम्पति होगी अटैच : एसपी आस्था मोदी