जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने फलोदी के बाप थाना क्षेत्र में हुई बर्बर मारपीट की घटना को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात की है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि फलोदी के बाप थाना क्षेत्र में गेनाराम मेघवाल और मदनलाल भील के साथ हुई बर्बर मारपीट की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के कारण दलित, आदिवासी और गरीबों पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन दुष्कर्म, हत्या, लूट, माफियाओं की गुंडागर्दी और मारपीट जैसी घटनाओं से आम जनता में खौफ है, जबकि गुंडे-बदमाश बेख़ौफ़ घूम रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी मामले में तुरंत संज्ञान लें, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई करें और पीड़ितों को न्याय दिलाएं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया है।
सरिस्का टाइगर रिजर्व को लेकर कही ये बात
वहीं कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने सरिस्का टाइगर रिजर्व को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सरिस्का टाइगर रिजर्व के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट के नए ड्राफ्ट को निरस्त करते हुए सरकार को नए सिरे से ड्राफ्ट बनाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अब बंद खानें नहीं खुलेंगी और बाघों के हित में नया ड्राफ्ट तैयार होगा। यह अलवरवासियों की विरासत को संरक्षित रखने एवं सरिस्का टाइगर रिजर्व और उसकी जैव-विविधता को बचाने का यह महत्वपूर्ण निर्णय है। यह आप सभी की जीत है, आपको बधाई।
PC:jully
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भगवान महर्षि वाल्मीकि के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लें : गिरीश भंडूला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समावेशी विकास हुआ हैः रवि शंकर प्रसाद
उज्जैन महाकुंभ हैकाथॉन-2025 का दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले आज से भोपाल में
लखनऊ में तेज रफ्तार BMW पलटी, घर के बाहर खड़ी कार से टकराई, महिला बाल-बाल बची
Rajasthan: जयपुर-अजमेर हाईवे पर फिर तबाही, एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में फटे एक के बाद एक 200 सिलेंडर, वीडियो देख कांप जाएगी...