इंटरनेट डेस्क। नया दिन हैं और सुबह का समय हैं आप भी अगर अपनी गाड़ी में पेट्रोल डीजल लेने के लिए जा रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है। क्यों कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें 5 अगस्त 2025 के लिए जारी कर दी गई हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सुबह-सुबह वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। ऐसे में आपको दोनों की कीमतों के बारे में पता होना चाहिए।
राजस्थान में क्या हैं आज पेट्रोल डीजल की कीमतें
राजस्थान में पेट्रोल की आज औसत कीमत 105.65 रुपये प्रति लीटर है, राजस्थान में कल भी पेट्रोल की कीमत लगभग इतनी ही थी। वहीं राजस्थान में आज भी डीज़ल की औसत कीमत 91.05 रुपये प्रति लीटर है। यानी कल से लेकर अब तक राजस्थान में डीज़ल की कीमतों में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है।
देश के प्रमुख शहरों के 5 अगस्त के ताजा रेट
नई दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15
कोलकाता: पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
चेन्नई: पेट्रोल ₹100.75, डीजल ₹92.34
अहमदाबाद: पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17
बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02
हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70
जयपुर: पेट्रोल ₹104.72, डीजल ₹90.21
लखनऊ: पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80
पुणे: पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57
चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.30, डीजल ₹82.45
pc- india today
You may also like
हर क्षेत्र में प्रगति और विकास की राह पर बढ़ रहा देश : नितिन गडकरी
2024 में 26 लाख से अधिक लोगों को मिला टीबी रोधी उपचार: अनुप्रिया पटेल
फरहान अख्तर की नई फिल्म '120 बहादुर': एक सच्चे सैनिक की कहानी
नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए 17 बेहतरीन शो
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही : राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख, अब तक 20 लोगों का रेस्क्यू