इंटरनेट डेस्क। कार्तिक माह की शुरूआत हो चुकी हैं और इसके साथ ही इस महीने में कई बड़े त्योहार भी आने वाले है। इस माह में पड़ने वाली सभी त्योहारों को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिनमें करवा चौथ सबसे पहले आता है। करवा चौथ व्रत करने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है। ऐसा माना जाता है कि करवा चौथ की पूजा में विशेष चीजों को शामिल न करने से व्रत अधूरा माना जाता है। ऐसे में करवा चौथ की पूजा में किन चीजों को शामिल करना चाहिए, जान लेते है।
करवा चौथ 2025 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 09 अक्टूबर को देर रात 10 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 10 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 38 मिनट पर होगा। ऐसे में 10 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। इस दिन चंद्रोदय शाम को 07 बजकर 42 मिनट पर होगा।
करवा चौथ पूजा सामग्री
अक्षत, गंगाजल, दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, मिठाई, शहद, धूप, पानी का लोटा, गौरी बनाने के लिए, दीपक, रुई, चलनी, आठ पूरियों की अठावरी, सिंदूर, मेहंदी, महावर, पीली मिट्टी, कपूर, गेहूं, शक्कर, हल्दी, लकड़ी की चौकीए कंघा, बिंदी चुनरी, चूड़ी और बिछुआ आदि।
pc- hindustan
You may also like
मेरे बच्चे मुझसे बात नहीं करते... योगराज सिंह का बड़ा खुलासा, युवराज सिंह को पिता से बात करना नहीं पसंद!
हर महीने 25,000 बचाएं, 5 साल में पाएं 17 लाख से ज्यादा!
India-US Relations: चीन से मुकाबला करना है तो भारत से दोस्ती गांठ लें, टैरिफ हटाएं वर्ना...अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को क्यों लिखा लेटर
टीएचई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स-2026 में आईपीयू ने बनाई जगह
भारत-ऑस्ट्रेलिया समकालीन प्रौद्योगिकी में रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत