इंटरनेट डेस्क। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए लोग खूब पहुंच रहे है। अब हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने कन्फर्म किया है कि केसरी के सभी पार्ट में अक्षय कुमार ही लीड रोल में नजर आएंगे।
एक इंटरव्यू में करण सिंह ने कहा कि केसरी के आगे के सभी इंस्टॉल्मेंट्स में अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे। केसरी 2 जरिए एक नरेटिव को आगे ले जाया जा रहा है। आगे और अनसंग हीरो की स्टोरी बताई जाएगी। करण ने यह भी कहा कि केसरी से अक्षय कुमार जुड़े हैं और वह ही अनसंग हीरो की स्टोरी को पर्दे पर दिखाएंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अनन्या को फिल्म का हिस्सा बनाने पर करण ने बताया कि साल 2022 में ही उन्हें कास्ट कर लिया था। फिल्म गहराइयां में उनकी परफॉर्मेंस पसंद आने के बाद ही उन्होंने दिलरीत का रोल अनन्या को दिया।
pc- hindustan
You may also like
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज को बताया ढोंगी, बोले – अपना पाखंड बंद कर दें वरना <- ♩
IPL के सबसे मशहूर झगड़े: विराट कोहली का नया मिजाज जो दुनिया ने देखा
जल संसाधन मंत्री का परवन बांध दौरा! डूब क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, मुआवजे का दिया भरोसा
क्या मंदिर में रखनी चाहिए पितरों की तस्वीर, जानिए कितना सही और कितना गलत ♩
क्रासुला पौधा: धन आकर्षित करने का एक अद्भुत उपाय