इंटरनेट डेस्क। चुनाव आयोग बिहार के बाद देश के 12 राज्यों में एसआईआर करवा रहा है। इसके दूसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है। दूसरे चरण के एसआईआर के ऐलान के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेता सरकार पर एसआईआर को लेकर हमलावर हो गए हैं। राजस्थान पीसीसी चीफ डोटासरा ने एसआईआर समेत तमात मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा सरकार को घेरा है।
खबरों की माने तो डोटासरा ने कहा कि भाजपा की मंशा पंचायत और निकाय चुनावों को टालकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से छेड़छाड़ करने की है। चुनाव आयोग ने यह निर्देश दिया था कि जहां चुनाव नहीं होने हैं, केवल वहीं एसआईआर कराई जाए, लेकिन राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव होने हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को लिखकर एसआईआर कराने की मंजूरी मांगी है।
भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए राजस्थान पीसीसी चीफ ने कहा कि इससे साफ है कि भाजपा का असली मकसद वोट चोरी करना और चुनावों को आगे बढ़ाना है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वन स्टेट वन इलेक्शन का नारा सिर्फ पंचायत और निकाय चुनावों को टालने के लिए दिया गया है।
pc- bhaskarhindi.com
You may also like

अमेरिका की इकॉनमी की हिला सकती है यह कंपनी, जीडीपी के 16% के बराबर पहुंचा मार्केट कैप

दिया मिर्जा ने परिवार संग साथ बिताया क्वालिटी टाइम, बोलीं- अपने प्यारे लोगों के करीब रहना ही सबसे बड़ी खुशी

Travel Tips: प्री वेडिंग शूट के लिए आप भी जा सकते हैं Trishla Farmhouse

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर खिलाड़ियों ने दोहराया एकता का संदेश

एनआईए, एटीएस और आईबी की Rajasthan में बड़ी कार्रवाई, 5 संदिग्ध व्यक्तियों को लिया हिरासत में





