- कांतारा चैप्टर 1 ने 4 दिन में 223 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई
- बजट सिर्फ 125 करोड़, पहले ही वीकेंड में निकल गया खर्च
- ऋषभ शेट्टी का जलवा – एक्टर, डायरेक्टर और निर्माता के रोल में हिट
मुंबई। साल 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' न केवल कमाई के मामले में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है, बल्कि सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ इसका उत्साह बढ़ा रही है। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ एक्टिंग की है, बल्कि निर्देशन और सह-निर्माण की कमान भी खुद ही संभाली है। यही वजह है कि उनकी सोच, विज़न और मेहनत हर सीन में झलकती है।
सिर्फ चार दिन में 'कांतारा चैप्टर 1' ने 223.25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है, जो कि इसके बजट 125 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़, दूसरे दिन 45.4 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़ और चौथे दिन 61 करोड़ रुपये का धुआंधार कारोबार किया है।
पहली ‘कांतारा’ को सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था, लेकिन उस फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली थी। ऐसे में 'चैप्टर 1' से उम्मीदें और भी ज्यादा थीं – और फिल्म उन उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी है।
You may also like
जम्मू-कश्मीर के बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित किसानों को पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त अग्रिम जारी
Post Office Scheme: मैच्योरिटी पर करीब 41.35 लाख रुपए पाने के लिए हर साल करें इतना निवेश
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
Attack On BJP MP Khagen Murmu: बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमले के मामले में लोकसभा सचिवालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा, आठ लोगों पर केस दर्ज
बिहार चुनाव के लिए राजेश राम और अल्लावरु की दिल्ली में अहम बैठक, पक रही है खिचड़ी