Next Story
Newszop

IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल की जगह लेगा ये दिग्गज आलराउंडर, गेंदबाजों की तो कर देता हैं...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के बीच में उस समय झटका लगा, जब स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अंगुली में फ्रैक्चर होने की वजह से बचे हुए सीजन से बाहर हो गए। ऐसे में अब वो वापस नहीं लौटेंगे। लेकिन उन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। पंजाब ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।

लेकिन अब खबर यह हैं कि सीजन के बीच में पंजाब की टीम गुलबदीन नईब को टीम में एंट्री दे सकती है। इस समय वह पाकिस्तान सुपर लीग में भी नहीं खेल रहे हैं। अफगानिस्तान के गुलबदीन नईब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।

गुलबदीन नईब बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। उन्होंने अभी तक 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 945 रन बनाए हैं। इसके अलावा 33 विकेट भी हासिल किए हैं।

pc-cricketnmore.com

Loving Newspoint? Download the app now