Joke 1:
संता (दूकानदार से) :- डिटॉल साबुन है ?
बंता :- हाँ।
संता :- तो हाथ धोकर एक किलो आटा दे दो।
संता (नौकर से) – देखो तो, सूरज निकल आया क्या ?
नौकर – नहीं, अभी तो अँधेरा है !
संता – तो टॉर्च जलाकर देख ले यार !
Joke 2:
कल संता ने बंता से मिक्सी मांगी…..
बंता :- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन बंता ने संता से कहा, जरा अपनी झाड़ू दे दो…
संता :- तुम यहीं आकर यूज कर लो।
बंता बेहोश……

Joke 3:
हम गए थे उसके घर Red Roses ले कर ये कहने कि –
“तू आपन दिल हमरा के देबू का ?”
.
पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले…
“ए चाची… दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?”
Joke 4:
जीवन में इतनी सम्पति कमा कर क्या करोगे,
आखिर मरने के बाद सब यही रह जाना है।
ऐसा कहने वाले साधु महाराज,
एक प्रबचन का दो लाख लेते है।।

Joke 5:
संता और बंता साथ में कहीं जा रहे थे।
एक लड़की पास से निकली।
बंता: वाह यार! क्या माल है।
संता: अरे यार माल से याद आया,
भाभी कैसी है?
You may also like
यहां मौत होने पर रिश्तेदार खा जाते हैं मुर्दे का मांस, वजह जान नहीं होगा यकीन
'1 विकेट पर 100 रन था तभी मैंने..', Kuldeep Yadav एक ओवर में 3 विकेट झटकने का खोला राज, झटके 4 विकेट
तिलक वर्मा ने हरिस रऊफ को छक्का जड़कर भारत को पहुँचाया जीत के करीब! बाहर आ गया गंभीर का एग्रेसिव रूप; VIDEO
भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप, फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर… पीएम मोदी ने टीम इंडिया को एशिया कप जीतने पर दी बधाई