इंटरनेट डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले गए मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने का विवाद बहुत आगे बढ़ गया है, दुबई में मैच खत्म होने के बाद 24 घंटे से भी कम समय में ये मामला सीधे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल तक पहुंच गया। मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, जिसकी शिकायत पाकिस्तानी मैनेजर ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से की थी।
एक दिन बाद पाकिस्तानी बोर्ड ने रेफरी की ही शिकायत आईसीसी से कर दी। इतना ही नहीं, पीसीबी ने तो ये तक कह दिया है कि अगर रेफरी को नहीं हटाया गया तो वो टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों का बहिष्कार करेंगे।
रविवार 14 सितंबर को हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था, इस मुकाबले में तो किसी तरह का रोमांच नहीं दिखा और पूरी तरह से एकतरफा रहा लेकिन उसके बाद ये विवादों के घेरे में आ गया।
pc- espncricinfo.com
You may also like
'आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामित अभिषेक शर्मा-कुलदीप यादव
मोटापे का फेफड़ों पर पड़ता है असर, वो समय से पहले बूढ़े हो जाते हैं: अध्ययन
भारत में विभिन्न एआई प्रोडक्ट और सर्विस के निर्माण का ग्लोबल हब बनने की क्षमता : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
किफायती ऊर्जा तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मनोहर लाल दक्षिण अफ्रीका में करेंगे चर्चा
मिस्र में गाजा युद्धविराम वार्ता का नया दौर आयोजित