इंटरनेट डेस्क। पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम के चर्चे तो आपने सुने ही है। पैसे और खेल से लेकर हर जगह उनके नाम के चर्चे है। अब खबर यह हैं कि रोनाल्डो ने अपनी लंबे समय से प्रेमिका, जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने सोशल मीडिया पर अंगूठी की तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ रोनाल्डो ने उन्हें प्रपोज किया था।
अर्जेंटीना-स्पेनिश मॉडल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रपोजल को स्वीकार करते हुए हां कहा है। बता दें कि जैसे ही सगाई की अंगूठी की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, फैन्स ने इसकी कीमत का आकलन करना शुरू कर दिया। अंगूठी 5 सेंटीमीटर से ज़्यादा लंबी लग रही थी, जिसमें बीच में एक अंडाकार हीरा और दो छोटे रत्न जड़े हुए हैं।
आभूषण विशेषज्ञों ने तब से अंगूठी की कीमत का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। वैसे, अंगूठी की ऑफिशियल कीमत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन अनुमानित तौर पर हीरे की इस अंगूठी की कीमित 20 लाख डॉलर से 50 लाख डॉलर तक होने की उम्मीद है जो भारतीय रुपये में लगभग 16.5 करोड़ से 41 करोड़ हो सकती है।
pc-parbhat khabar
You may also like
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण18ˈ गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थीˈ फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस
नहाने के पानी में रोज एक चम्मच नमकˈ मिलाने से जो होगा जानकर हैरान रह जाएंगे आप
कंप्यूटर जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे मिनटˈ में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video
बस 5 काजू रोज रात को… 6 दिनˈ में जो होगा वो जानकर आप भी शुरू कर देंगे ये आदत