इंटरनेट डेस्क। सिक्किम में कुदरत का कहर देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार, सिक्किम के पश्चिमी सिक्किम के यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र के अपर रिम्बी में आधी रात भूस्खलन की घटना सामने आई है। इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत और 3 लोगों के लापता होने की खबर है। हालांकि यहां घटना का एक वीडियो भी सामने आया हैं जो बड़ा ही डारावना है।
जा चुकी हैं लोगों की जान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आधी रात हुए भूस्खलन से लोगों को संभलने का मौका ही नहीं दिया। इसमें कम से कम चार लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस हादसे में तीन लोगों के लापता होने की खबर है। पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ और एसएसबी जवानों के साथ मिलकर, बाढ़ग्रस्त ह्यूम नदी पर पेड़ों की लकड़ियों से आधी रात एक अस्थायी पुल बनाकर प्रभावित क्षेत्र से दो घायल महिलाओं को निकालने में कामयाबी हासिल की।
पुलिस भी जुटी
वहीं खबरों के अनुसार एसपी गेजिंग शेरिंग शेरपा ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बावजूद इसके अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और तीन अभी लापता हैं।
pc-jagran
You may also like
मैं सिंगल हूं और मिंगल के बारे में... युजवेंद्र चहल का बड़ा बयान, ये तो आरजे महवश संग अफेयर से भी पलट गए!
विव रिचर्ड्स ने 'गोल्फ डे' पर वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गजों का नेतृत्व किया
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है; डालें प्लेइंग-11 पर एक नजर
फोनपे पीजी, रुपे और जियोहॉटस्टार ने यूपीआई ऑटोपे के साथ सब्सक्रिप्शन पेमेंट को आसान बनाने के लिए की साझेदारी
आंध्र प्रदेश : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से छह लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख