अगली ख़बर
Newszop

Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट, आने वाले दिनों में और बढ़्रेगी सर्दी, उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठंड

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस साल बारिश भी जमकर हुई तो सर्दी का भी असर अभी से ही दिखने लगा है। हालांकि सर्दी का मौसम हैं, लेकिन नवंबर मे ही शीतलहर प्रदेश में चल रही है। हर वर्ष दिसंबर में शीतलहर चलती है लेकिन इस बार नवंबर में ही शीतलहर चलने लगी है। शीतलहर की शुरुआत शेखावाटी क्षेत्र से हुई है। एक दिन पहले सीकर और टोंक में शीतलहर का अलर्ट था जबकि अब झुंझुनूं में भी शीतलहर चलने लगी है। उत्तर दिशा में हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश में सर्दी का असर बढ गया है।

तापमान में उतार चढाव जारी
बात करे तापमान की तो कुछ शहरों में तापमान घटा तो कुछ में बढ़ा हैं, हालांकि प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान सामान्य से नीचे ही है। सर्दी का सबसे ज्यादा असर फिलहाल सिरोही और शेखावाटी में देखा जा रहा है। बुधवार को सिरोही सबसे ठंडा रहा। वहां का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर सीकर, नागौर, झुंझुनूं और दौसा में भी ठंड का असर ज्यादा रहा। प्रदेश के 11 शहरों में बुधवार को रात्रि का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो 12 से 15 नवंबर तक राज्य के दो जिलों सीकर और झुंझुनू में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। इन राज्य के शेष भागों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अगले सप्ताह से पहाड़ों से आने वाली उत्तरी सर्द हवाएं प्रदेश के मैदानी भागों में दस्तक देंगी, वीकेंड तक हिमालय तराई वाले इलाके और आसपास के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की आशंका है।

pc- aaj tak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें