इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून पिछले लगभग 15 दिनों से नाराज चल रहा हैं, बारिश का दौर लगभग थम सा गया है। हालांकि कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है, और कही कही बादल बरस भी रहे है। लेकिन प्रदेश से तेज बारिश का दौर समाप्त हो चुका है। कुछ जिलों में मानसून एक्टिव होने की वजह से बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार 13 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
यहां साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम ज्यादातर साफ रहने की संभावना है, लेकिन कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, और गर्मी व उमस का असर बना रहेगा। मौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, और दौसा में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
चेतावनी जारी
वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17-18 अगस्त से राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है, खासकर कोटा और उदयपुर संभाग में। यह चेतावनी अभी 13 अगस्त के लिए लागू नहीं है। आगामी दिनों में कोटा में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम केंद्र की जानकारी के मुताबिक, आगामी 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाली पूर्वी हवाएं एक्टिव हो जाएंगी, इसके चलते पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त शुक्रवार को और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधिया शुरू हो जाएगी।
pc- ndtv raj
You may also like
महाराष्ट्र के जलगांव हत्याकांड में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया
ट्विंकल खन्ना ने किया 'तम्मा तम्मा' पर डांस, उड़ाया खुद का मजाक- 'माधुरी बनने की कोशिश में संजय दत्त जैसी लग रही हूं'
DRDO Guest House Manager Arrested : आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर जैसलमेर से गिरफ्तार
तेजस्वी यादव का आरोप: चुनाव आयोग BJP को दे रहा मतदाता धोखाधड़ी में साथ
शादी की पहली रात आई खामोशी… आंख खुली तो दूल्हा सुन्न रह गया, सामने जो था उसने उसकी रूह हिला दी…!