इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार प्रदेश में जारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल राज्य को राहत मिलने की संभावना नहीं है। गौरतलब है कि प्रदेश में वर्षा जनित हादसों में अब तक 193 से ज्यादा मौते हो चुकी हैं।
आज के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 5 सितंबर के लिए ताजा अलर्ट जारी किया है। जिसमें जयपुर, नागौर, सीकर, अजमेर, टोंक और भीलवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। वहीं चूरू, झुंझुनूं, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ सहित 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तेज हो सकती हैं बारिश की गतिविधियां
मौसम विभाग ने बताया है कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं। 5 से 7 सितंबर के बीच इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने नागरिकों को बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने, बिजली गिरने की संभावना वाले स्थानों से दूर रहने और सतर्क रहने की सलाह दी है।
pc- etv bharat
You may also like
कांग्रेस ने मणिपुर विधानसभा को भंग करने की उठाई मांग, डबल इंजन की सरकार को बताया विफल
दीपोत्सव : पर्यटन और संस्कृति विभाग रामायण के सातों कांड पर निकालेगा झांकियां
गंभीर प्रकृति के मामलों और महिला अपराधों में विशेष ध्यान देकर प्रभावी पैरवी करें: जिलाधिकारी
नाबालिग की गलत नीयत से हत्या के दोषी को 22 दिन में उम्रकैद
दूल्हे ने हनीमून पर दोस्तों को भी साथ` चलने को कहा, फिर दुल्हन की हरकत देख हो गई हालत खराब