इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आज के समय में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, इन वीडियो में कभी प्यार तो कभी झगड़ा देखने को मिलता है। आज एक ऐसा ही वीडियो और सामने आया हैं। जिसमें बीच बाजार पति पत्नी के बीच संग्राम छिड़ गया है जिसके बाद मैडम ने अपने पति को नाली में जो गिरा गिराकर मारा है उसे देखने के बाद हर कोई हैरान है।
पत्नी ने पति को मारा
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाजार के बीच पति पत्नी बुरी तरह से लड़ते भिड़ते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस मुकाबले की खास बात ये है कि इस मुकाबले में पत्नी हर बार पति पर भारी पड़ी है, वो पति को ऐसे कूट रही है जैसे धोबी घाट पर कपड़े धो रही हो, पहले तो बाजार में बनी दुकान पर ये संग्राम छिड़ता है, लेकिन लड़ते हुए ये जोड़ा गंदी नाली में जा गिरता है जिसके बाद पत्नी अपने पति को नाली में गिरा गिराकर मारती है।
एक लात में हो गया ढ़ेर
वीडियो में दिखता है कि पति चूड़ी की दुकान पर बैठा हुआ है, इतने में पत्नी उसे पीछे से लात मारती है और वो मुंह के बल गिर पड़ता है, जिसके बाद पत्नी उसे वापसी करने का कोई मौका ही नहीं देती, पहले दुकान में कूटती है, फिर लात खाने के बाद जब बेचारा नीचे गिर जाता है तो नीचे नाली में गिरा गिराकर कूटती है।
pc- abp news
You may also like
33 साल तक इंजन ऑयल पीकर जिंदा! ऑयल कुमार की कहानी उड़ा देगी होश
ट्रंप ने एच-1बी वीज़ा की फ़ीस 88 लाख रुपये की, भारत के लोगों पर पड़ेगा बड़ा असर
Viral: टीचर के इशारे पर मासूम ने किया कुछ ऐसा, देख आपको भी आ जाएगी हंसी, वीडियो वायरल
भारत में कितनी हैं Gen Z, चीन-पाकिस्तान से ज़्यादा या कम? जनसंख्या जानकर हैरान रह जाएँगे आप
1 हफ्ते में 6-8 किलो वजन बढ़ाने का आसान तरीका: बस खाएं ये खास चीजें!