इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से बारिश की विदाई यानी मानसून विदा हो चुका हैं, लेकिन मेघ अभी भी बरस रहे है। राजस्थान में आगामी 3-4 दिन अच्छी बारिश होने के संकेत है। मौसम विभाग की माने तो जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5-6 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो 5 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में दोपहर के बाद तेज मेघगर्जन, 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश की संभावना रहेगी। इस दौरान बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है, 6 अक्टूबर को वेदर सिस्टम का प्रभाव राज्य के कई हिस्सों में नजर आएगा। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाए चल सकती हैं और बारिश हो सकती है।
जारी रहेगी गतिविधियां
मौसम विभाग की माने तो जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर के पूर्वी भागों में ऐसी ही गतिविधियां 7 अक्टूबर तक जारी रह सकती हैं, 8 अक्टूबर से अगले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
pc- punjabkesari.in
You may also like
भारत मेरी मातृभूमि है... दानिश कनेरिया के बयान ने मची खलबली, भारतीय नागरिकता लेने पर भी तोड़ी चुप्पी
क्या रोहित-कोहली खेले पाएंगे 2027 का वर्ल्ड कप? गावस्कर बोले मैच फिटनेस बनेगी बड़ी परीक्षा
गांव से अचानक गायब हो रही` थीं` बकरियां और मुर्गियां जब राज खुला तो दंग रह गए लोग पैरों तले खिसक गई जमीन
गौतमबुद्धनगर: नवरात्रि में वाहनों की बिक्री ने बनाए रिकॉर्ड, 6 हजार से अधिक वाहनों का हुआ पंजीकरण
कोलकाता को एनसीआरबी ने बताया सबसे सुरक्षित शहर, भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल