इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से एक दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार टीम के पूर्व कप्तान बॉब सिम्पसन का आज सिडनी में निधन हो गया। सिम्पसन की उम्र 89 साल थी। सिम्पसन का योगदान बतौर खिलाड़ी, कप्तान और कोच तीनों भूमिकाओं में शानदार रहा।
सिम्पसन की गिनती उन क्रिकेटर्स में होती थी जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को मुश्किल दौर से बाहर निकालकर वर्ल्ड क्लास टीम बनाया। साल 1999 के वनडे वर्ल्ड कप में सिम्पसन भारतीय टीम के साथ कंसल्टेंट के तौर पर जुड़े थे।
बॉब सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट मैचों में 46.81 की औसत से 4869 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 27 अर्धशतक शामिल रहे। सिम्पसन ने साल 1964 में मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रनों की पारी खेली थी। यह एशेज इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है।
pc- istockphoto.co
You may also like
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौनˈ रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई
क्या है माइक्रो वर्कआउट? जानें इसके अद्भुत लाभ और सही तरीके!
किचन से कॉकरोच की हो जाएगी पर्मानेंट छुट्टी बस करनाˈ होगा ये छोटा सा काम
बिहार के छात्र की अनोखी परीक्षा उत्तरपुस्तिका में मजेदार जवाब
हिंदू धर्म में शराब का सेवन: ब्राह्मणों के लिए पाप की कहानी