इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होेते रहते हैं, कभी मेट्रो के तो कभी ट्रेन के। इनमें कभी प्यार तो कभी झगड़ा देखने को मिलता है। लेकिन एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है, जो कथित तौर पर नेपाल में हुए प्रदर्शन का बताया जा रहा है। वीडियो को शेयर करने वाले ने लिखा है कि जब पत्नी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें और पति पुलिस में हो और जब दोनों आमने-सामने आए तो क्या होता है। हालांकि राजस्थान खबरें इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
क्या हैं वीडियो में
मीडिया रिपोटर्स की मानपे तो वीडियो में एक शख्स पुलिस की वर्दी पहने ड्यूटी पर तैनात है वहीं एक महिला उसके सामने तख्त लेकर खड़ी है और उसके चेहरे के पास आकर चिल्ला रही है, मुस्कुरा रही है और ऐसा लग रहा है कि उसे चिढ़ा रही है। इस वीडियो पर लोगों के जमकर कमेंट भी आ रहे हैं। महिला और पुलिस वाला दोनों सामने खड़े हैं, यह वीडियो इंस्टा पर ट्रेंड कर रहा है।
क्या लिखा हैं
इस वीडियो पर एक ने लिखा है, बहुत अच्छा नज़ारा है भाई। दूसरे ने लिखा है कि हमारे यहां ऐसा सोचते हैं ये करने से पति देव की नौकरी खतरे में आ जाएगी। तीसरे ने कमेंट किया है इस वार को मैं क्या नाम दूं।
pc- jansatta
You may also like
India Condemns Israeli Attack on Qatar : संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का हो सम्मान, कतर पर इजरायली अटैक की भारत ने संयुक्त राष्ट्र में की निंदा
बड़े भाई की तरह पंजाब और हरियाणा नहीं कर रहे सहयोग' CM सुक्खू ने जताई नाराजगी? जानिए पूरा माजरा
कभी भूखे पेट सोते थे` ये एक्टर्स कोई बेचता था अखबार तो कोई बना बस कंडक्टर
मदर डेयरी ने डेयरी उत्पादों की कीमतों में की कटौती, नए GST दरों का लाभ
अगर सड़क पर दिखे ये` 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ