इंटरनेट डेस्क। बिहार के रोहतास जिले में प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों को होश उड़े पड़े है। बताया जा रहा हैं कि यहा दो महीने पहले दो बच्चों का पिता शादी की नीयत से युवती को भगाकर ले गया था और अब उसकी लाश लेकर घर लौटा। वहीं, मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेमी ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या हुआ था
खबरों की माने तो घटना जिले की तिलौथू थाना क्षेत्र में महेशडीह गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रूबी कुमारी को बजरंगी कुमार दो महीने पहले शादी की नीयत से भगा ले गया था। दोनों बजरंगी कुमार की बहन के घर रह रहे थे। उस समय परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। वहीं, दो महीने बाद बजरंगी कुमार उसका शव लेकर अपने गांव कोईडीही पहुंचा। इस घटना के बाद मृतका के परिजन बजरंगी के घर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस जांच में जुटी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतका की मां मनोरमा देवी ने बताया कि रात को फोन पर बेटी से बात हुई थी और अगली सुबह हम लोगों को पता चला कि हमारी बेटी की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बजरंगी कुमार ने उनकी बेटी रूबी की हत्या की है। बजरंगी 2 लाख रुपये की मांग कर था। पैसे नहीं मिले तो उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
pc- telegraphindia.com
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम रोज लेट क्यों आते हो?
किन लोगों को रोज 1 इलाइची जरूर खानी चाहिए? डाइटीशियन ने बताए हर दिन Elaichi खाने के फायदे`
धन-दौलत नहीं महिलाओं को पुरुषों में सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं ये 8 खास खूबियां, जानिए कौन-कौन से है ये गुण ?
'हाफ सीए-2' के कलाकारों ने बताया क्यों है ये सीजन खास और कौन-सा सीन उन्हें प्रभावित कर गया
ग्रेटर नोएडा : डेयरी मालिक के 10 लाख रुपए के गबन की साजिश, साले के साथ ड्राइवर गिरफ्तार