इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड के चमोली स्थित नंदानगर घाट क्षेत्र के तीन गांवों में देर रात बादल फटने और भारी बारिश से फ्लैश फ्लड ने भयंकर तबाही मचा दी है। हादसे में लापता होने वाले की संख्या 3 से बढ़कर 12 हो गई है, जानकारी के अनुसार नंदानगर तहसील के अंतर्गत कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां कई घर मलबे में दब गए और खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुंतरी लगाफाली में भारी बारिश के कारण मलबा आने से कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इस भीषण आपदा में 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं और 3 लोग घायल हो गए हैं, इसके बाद धुर्मा गांव में भी बादल फटने की जानकारी मिली, जहां कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 2 लोग लापता हो गए हैं।
जनकारी के अनुसार इस प्राकृतिक आपदा में कुल 12 लोगों के लापता होने की सूचना है, स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं, बताया जा रहा है कि इस प्राकृतिक आपदा में 32 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
pc- jagran
You may also like
अमेरिका : शादी समारोह के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत, कई घायल
लालू परिवार ने गाली-गलौज, जंगलराज और भ्रष्टाचार को अपना संस्कार बनाया: नित्यानंद राय
मजेदार जोक्स: एक तरफ अमीरी, दूसरी तरफ गरीबी, बताओ बीच में क्या होगा?
हर खिलाड़ी मैच विनर, सिर्फ मुझ पर निर्भर नहीं भारतीय टीम: स्मृति मंधाना का बड़ा बयान
मजेदार जोक्स: भाई, तेरा चेहरा इतना क्यों उतर गया है?