इंटरनेट डेस्क। एक मशहूर यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर को लेकर इन दिनों में मीडिया में खबरें चल रही हैं क्यों कि उसने काम ही देश विरोधी कर दिया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ ही पंजाब और हरियाणा पुलिस ने कुछ और लोगों को भी इस आरोप में गिरफ्तार किया है।

हरियाणा की हैं रहने वाली
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ज्योति हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। फिलहाल वह पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि वह पाकिस्तान अधिकारियों का साथ संपर्क में थीं और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी उन्होंने काफी जानकारी साझा की है। हिसार के एसपी ने इस पर में जानकारी देते हुए कहा हमें केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिले और हमने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ़्तार किया।

जा चुकी हैं पाक और चीन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने कहा कि वह कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी थी। वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के संपर्क में थी। हमने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। हम उसके वित्तीय ब्योरे का विश्लेषण कर रहे हैं। संघर्ष के दौरान वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के संपर्क में थी। हिसार के एसपी ने कहा, वे ज्योति मल्होत्रा एक एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह अन्य यूट्यूब इंफ्लूएंसर्स के संपर्क में थी, और वे भी पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थे।
pc- aaj tak, gnttv.com, statemirror.com
You may also like
राजस्थान में भीषण गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! तापमान 46°C के पार, मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट किया जारी
कांग्रेस ने कहा- सरकार बताए, पाकिस्तान को हमले की पहले जानकारी देने से देश को कितना नुक़सान हुआ?
जेजीयू डीन कैम्ब्रिज इंटरनेशनल के एसएचईएसी में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय अकादमिक बनीं
सपना चौधरी का आत्मविश्वास भरा अंदाज, बोलीं- 'देसी हूं, मुझमें कोई कमी नहीं'
Early menopause : भारतीय महिलाओं में क्या मेनोपॉज अन्य देशों की महिलाओं से 5 साल जल्दी आता है?