इंटरनेट डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधीपर बड़ी टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट की और से सेना के खिलाफ राहुल की कथित टिप्पणी के मामले में कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर तक भारत की जमीन हड़प ली है? अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते। अब कोर्ट के इसी बयान पर प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रियंका गांधी ने कोर्ट की इस टिप्पणी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि माननीय न्यायाधीशों के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वो ये तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है और कौन नहीं है वो न्यायपालिका तय नहीं करेगी, ये उनके दायरे में नहीं आता।
बता दें कि राहुल गांधी के सेना पर दिए गए कथित बयान के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई थी। इस मामले में निचली अदालत ने समन जारी किया था। राहुल गांधी ने सेना के खिलाफ कथित टिप्पणी के मामले में अपने खिलाफ मानहानि को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
pc- aaj tak
You may also like
एसआईआर मुद्दे पर गरमाई बहस, सपा सांसदों ने लगाए आरोप, भाजपा ने किया खंडन
सैयारा की सफलता के पीछे ऊपरवाले का हाथ: मोहित सूरी
अबू आजमी ने मुंबई यूनिवर्सिटी में अधूरे पड़े 'उर्दू घर' के निर्माण का उठाया मुद्दा, सरकार से पूछे तीखे सवाल
आईएसएल अनिश्चितता के बीच चेन्नईयिन एफसी ने फुटबॉल संचालन रोका
जॉर्ज सोरोस की कठपुतली बनकर काम कर रहे राहुल गांधी: तरुण चुघ