इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति चुनाव हो चुका हैं, एनडीए कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन चुनाव जीत चुके है। लेकिन अब एक जो बड़ी बात हैं वो यह हैं कि लगभग 15 वोट विपक्ष के एनडीए को गए है। ऐसे में अब उन नेताओं के बारे में जानने की कोशिश हो रही हैं कि किस ने क्रॉस वोटिंग की है। इधर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने बड़ा बम फोड़ा है। निरुपम ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के पांच सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की हैं।

क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में निरुपम ने कहा है कि इंडिया ब्लॉक के 16 सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार को वोट किया। इसमें उद्धव ठाकरे की पार्टी के पांच एमपी शामिल हैं। संजय निरुपम ने यह भी दावा किया है कि शरद पवार की पार्टी के सांसदों ने भी सीपी राधाकृष्णन का समर्थन किया। इससे उनकी बड़ी जीत सुनिश्चित हुई। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी के पास कुल 11 वोट थे। उसके पास नौ लोकसभा सदस्य और दो राज्यसभा सदस्य है

फडणवीस ने मांगा था समर्थन
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के एनडीए कैंडिडेट बनने पर विपक्ष से समर्थन मांगा था। चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री भी पहुंचे थे। गौरतलब हो कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के वोट डाले गए थे। मतों की गिनती में सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जब इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
pc- abp news,tv9,weforum.org
You may also like
यूपी रेरा ने परियोजना पंजीकरण अवधि बढ़ाने की प्रक्रिया के लिए नया यूजर मैनुअल किया जारी
एनडीए में 'नाराजगी' पर बोले नीरज कुमार, 'यह प्यार भरा झगड़ा, चिराग-मांझी का मुद्दा जल्द सुलझेगा'
भाजपा की तारीफ करना मायावती की मजबूरी, उनका रुख दलित हितों के खिलाफ : अवधेश प्रसाद
'उतरन' फेम अभिनेता नंदीश संधू ने कविता बनर्जी के साथ की सगाई
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने 1816 करोड़ रुपए की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, यमुना सफाई को दी नई गति