इंटरनेट डेस्क। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यमन में हुए हमले को लेकर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इजरायल अपने दुश्मनों को किसी भी हाल में बख्शेगा नहीं। नेतन्याहू ने कहा, कुछ दिन पहले हमने हूती आतंकी शासन के ज्यादातर सदस्यों को खत्म कर दिया था, इसके जवाब में हूतियों ने दो दिन पहले रिमोन एयरपोर्ट पर हमला किया, लेकिन इससे हमारा हौसला कमजोर नहीं हुआ।
खबरों की माने तो नेतन्याहू कहा आज फिर से हवाई हमले किए और उनके कई ठिकाने, आतंकी अड्डे और बड़ी संख्या में आतंकियों को निशाना बनाया। उन्होंने आगे चेतावनी दी, हम लगातार वार करते रहेंगे, जो कोई हम पर हमला करेगा, हम उसे ढूंढ निकालेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल ने बुधवार को यमन में एक और भीषण हवाई हमला किया, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई, यह हमला उस ड्रोन अटैक के कुछ दिन बाद हुआ है, जिसमें हूती विद्रोहियों ने एक इजरायली एयरपोर्ट को निशाना बनाया था।
pc- ndtv
You may also like
सिर्फ मसाला नहीं, जीवन रक्षक औषधि है हल्दी, आयुर्वेद से लेकर विज्ञान तक में जिक्र
देश के विकास में अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. कलाम का योगदान अमूल्य: गजेंद्र सिंह शेखावत
पैरासिटामोल से भी तेज असर करती है ये देसी जड़ी-बूटी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
रकुल प्रीत सिंह को जन्मदिन पर जैकी भगनानी ने खास अंदाज में दी बधाई
बिहार को राजद का जंगलराज नहीं चाहिए: केशव प्रसाद मौर्य