नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले का जवाब देते हुए उसे भारी नुकसान पहुंचाया था। भारत ने पाकिस्तान के जिस नूर खान एयरबेस को तबाह कर दिया था अब उसकी मरम्मत का काम चल रहा है। सैटलाइट तस्वीरों के आधार पर एनडीटीवी ने इस बात की जानकारी दी है। नूर खान एयरबेस पाकिस्तानी वायुसेना का प्रमुख सैन्य अड्डा है और यह इस्लामाबाद से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भारत की ओर से 10 मई को नूर खान एयरबेस को निशाना बनाया गया था और वहां बनाए गए ड्रोन कमांड सेंटर को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था।
दरअसल भारत ने जब नूर खान एयरबेस पर अटैक किया था तब उस परिसर में खड़े हुए दो ट्रक जिनके दोनों ओर शामियाना लगा था उनको भी नस्तेनाबूत कर दिया गया था। इन ट्रकों का इस्तेमाल ड्रोन कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के रूप में हो रहा था। हमले के पहले और हमले के बाद की सैटेलाइट तस्वीरों से इस बात की पुष्टि हुई थी। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 22 अप्रैल को पर्यटकों को धर्म पूछकर जान से मार दिया था। इसके बाद भारतीय सैन्यबलों ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान की सीमा में घुसकर 9 बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हालांकि भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था मगर बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया। भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया था कि भारत ने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट विमानों को मार गिराया। इसके साथ ही एक अवॉक्स AEWNC/ELINT विमान को भी नष्ट कर दिया। इसके अलावा और भी भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद पाकिस्तानी नौसेना ने अपने वॉरशिप को कराची के नौसैनिक गोदाम से हटाकर ग्वादर के पश्चिमी बंदरगाह में शिफ्ट कर दिया था। अमेरिकी स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी मैक्सार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की सैटेलाइट फोटो जारी की थी जिसके बाद यह खुलासा हुआ था।
The post Pakistan Repairing Noor Khan Airbase : नूर खान एयरबेस की मरम्मत कर रहा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने किया था तबाह appeared first on News Room Post.
You may also like
गधे से सीख` लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी
घर बेचते समय` कितना कैश ले सकते हैं? जानिए कानून क्या कहता है
11:30 बजे आया` वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
जब महिला करे` ये इशारे तो समझिये आपसे करने लगी है प्यार कहना चाहती है दिल की बात
जामुन की लकड़ी` पानी की टंकी में डालने के क्या फायदे होते हैं, आप भी जान लो Jamun Wood in Water Tank