नई दिल्ली। नेपाल की सरकार के द्वारा सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने के विरोध में हुई सोमवार को भड़की हिंसा और 19 लोगों की मौत के बाद अभी भी हालात सामान्य नहीं हैं। गृहमंत्री रमेश लेखक ने सोमवार शाम को ही प्रधानमंत्री ओली को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इस बीच भारत ने नेपाल के ताजा हालात पर बयान जारी किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि एक घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी होने के नाते, हम आशा करते हैं कि सभी संबंधित पक्ष संयम बरतेंगे और शांतिपूर्ण तरीकों और बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे।
A press release by MEA reads, "We are closely monitoring the developments in Nepal since yesterday and are deeply saddened by the loss of many young lives. Our thoughts and prayers are with families of deceased. We also wish speedy recovery for those who were injured." pic.twitter.com/5rGSYuHTo4
— Press Trust of India (@PTI_News) September 9, 2025
भारत ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हम कल से नेपाल में हो रहे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं और कई युवाओं की जान जाने से बेहद दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं। इसी के साथ भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से नेपाल में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि काठमांडू और नेपाल के कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है, जो हमारे संज्ञान में है। इसको देखते हुए नेपाल में भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे हालात की गंभीरता के मद्देनजर सावधानी बरतें और नेपाली अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आदेशों और दिशा निर्देशों का पालन करें।
उधर, हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया को फिर से शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ओली का कहना कि सरकार सोशल मीडिया के खिलाफ नहीं है। सरकार का मकसद सोशल मीडिया को बंद करना नहीं, बल्कि सुरक्षा के मद्देनजर उसे नियंत्रित करना था। काठमांडू में कल ही आर्मी तैनात कर दी गई थी। सरकार प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील कर रही है।
The post MEA Statement On Nepal’s Situation : एक घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी होने के नाते…नेपाल के ताजा हालात पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान appeared first on News Room Post.
You may also like
WWE ने निकाला बाहर तो भड़क गया रेसलर, दे डाली ये धमकी, अब होगा बवाल
शादी का झांसा देकर चाचा ने 3 साल तक मिटाई हवस; भतीजी का दूसरी जगह रिश्ता तय होते ही किया बदनाम, अब पुलिस तलाश रही
60 करोड़ बजट की 'मिराई', हिमालय की माइनस 18 डिग्री ठंड में हुई शूटिंग : तेजा सज्जा
Gold Demand: सोने से क्यों मुंह मोड़ रहे हैं लोग? तीन साल का यह आंकड़ा चौंका रहा, कोरोना के बाद पहली बार हुआ ऐसा
सड़क पर उतरे युवा