नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार में पिछले काफी समय से जारी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बाद आज फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। फाइनल वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। चुनाव आयोग के द्वारा जारी की गई फाइनल वोटर लिस्ट में 14 लाख मतदाता और जोड़े गए हैं। अब सभी को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह इसकी घोषणा हो सकती है।
बिहार में पहले 7 करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 मतदाता थे। एसआईआर प्रक्रिया के तहत 65 लाख लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया था, जिसके बाद 7.24 करोड़ मतदाता रह गए थे। हालांकि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया था उनमें या तो ऐसे लोग थे जिनकी मृत्यु हो चुकी है या फिर ऐसे लोग थे जो अब उस पते पर नहीं रहते। निर्वाचन आयोग का कहना है कि चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से चुनाव से पहले SIR प्रक्रिया जरूरी है ताकि पात्र मतदाताओं के नाम ही मतदाता सूची में हों और फर्जी वोटरों का नाम हटाया जा सके।
चुनाव आयोग ने 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की थी। आयोग की तरफ से कहा गया था कि जिन लोगों के नाम किसी कारणवश लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए वो एक महीने के अंदर अपना नाम लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। आपको बता दें कि विपक्ष ने SIR प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करते हुए चुनाव आयोग पर इसके जरिए जानबूझकर लोगों के नाम मतदाता सूची से काटने का आरोप लगाया। वहीं SIR के विरोध में याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई। सुप्रीम कोर्ट ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आधार को भी मान्य दस्तावेज के तौर पर शामिल करने का चुनाव आयोग को आदेश दिया है।
The post Bihar SIR Final Voter List Released : बिहार में SIR के बाद चुनाव आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, यहां चेक कर सकते हैं अपना नाम appeared first on News Room Post.
You may also like
कबाड़े की दुकान में लगी भीषण आग, पड़ोस के मकान और दुकान भी चपेट में आए
मोहसिन नकवी ने माना अपना कसूर, एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर BCCI से मांगी माफी
सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना होगा बड़ा नुकसान
पंजाब में वॉट्सअप पर ये मेसेज फैला- “कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाडियाँ फूल करालो…” पढ़ें आगे
IND vs WI Test Live Telecast: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहा है टेस्ट का रोमांच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच