नई दिल्ली। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। मरने वालों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलान मसूद अजहर के परिजन भी थे। भारत के इस कदम के बाद अब पाकिस्तान के आतंकी संगठन खौफ में आ गए हैं। भारत के रक्षा और सैन्य सूत्रों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन ने पीओके में अपने आतंकी कैंपों को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ले जाना शुरू कर दिया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पीओके में भी आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाया था।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था। पाकिस्तान के आतंकियों ने 26 हिंदू पर्यटकों और एक मुस्लिम की जान ली थी। इसका बदला लेने के लिए भारत ने 6/7 मई 2025 की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर हमलावर ड्रोन और मिसाइल दागे थे। भारत के इस ऑपरेशन सिंदूर में पीओके स्थित हिजबुल मुजाहिदीन का मुख्यालय और तमाम अड्डे, मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा और बहावलपुर स्थित जैश के मुख्यालय ध्वस्त हो गए थे। देर रात किए गए हमलों की वजह से इनमें सो रहे आतंकी भी मौत के घाट उतर गए थे। जिनका मातम कर रहे आतंकियों के साथ पाकिस्तान की सेना के अफसर भी शामिल हुए थे।
भारत ने इसके बाद पाकिस्तान की सेना के भी 11 एयरबेस और कई रडार स्टेशन ध्वस्त किए। खास बात ये है कि भारत ने मिसाइलों से पाकिस्तान के काफी भीतर तक हमला बोला था। इससे पाकिस्तान के दहशतगर्दों को ये लग गया कि वे एलओसी के पास तो कतई सुरक्षित नहीं हैं। इससे पहले एलओसी के पास ही भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक भी की थी। ऐसे में हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद अब अपने आतंकी ठिकाने पीओके से हटाकर काफी दूर स्थित खैबर पख्तूनख्वा ले जा रहे हैं। हालांकि, वो इलाका भी भारत की मिसाइलों की जद में है। पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कह रखा है कि अगर फिर कोई आतंकी हमला हुआ, तो भारत उसे युद्ध मानेगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ पाकिस्तान के आग्रह पर स्थगित किया गया है। इस ऑपरेशन को रोका नहीं गया है।
The post Jaish And Hizbul Shifting Camps From POK: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आतंकी संगठनों में खौफ, जैश और हिजबुल अब कर रहे ये काम appeared first on News Room Post.
You may also like
2026 की ये 4 भविष्यवाणियां उड़ा देंगी होश, बाबा वेंगा ने क्यों दी इतनी डरावनी चेतावनी?
सिनेजीवन: जैकी श्रॉफ ने बेटी कृष्णा के लिए मांगा फैंस से सपोर्ट और 'द लंचबॉक्स' के 12 साल पूरे
झारखंड : कुड़मी आंदोलन से रेल सेवाएं ठप, कई ट्रेनें रद्द, रूट बदले
डिजिटल नवरात्रि: जहां ऑनलाइन पूजा मुमकिन, पंडाल का पता लगाना चुटकियों का खेल और गरबा भी इंस्टा पर
IN-W vs EN-W 3rd ODI: बेथ मूनी ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया 413 रनों का लक्ष्य