Next Story
Newszop

Diamond Heist Of Crores: सूरत में शातिर चोरों ने इस तरह पार कर दिए 25 करोड़ के हीरे!, सीसीटीवी कैमरे तोड़े और डीवीआर भी साथ ले गए

Send Push

सूरत। गुजरात के सूरत शहर को हीरे और जवाहरात के मुख्य बाजार के तौर पर पहचाना जाता है। सूरत में जगह-जगह आपको हीरे और जवाहरात की कटिंग, पॉलिशिंग और बिक्री का काम होता दिख जाएगा। इसी सूरत शहर में चोरों ने करोड़ों का हीरा पार कर दिया! हीरों की ये चोरी सूरत की डीके संस फर्म में हुई। पुलिस के मुताबिक सूरत के कपोडारा इलाके में डीके संस के दफ्तर में 15 और 17 अगस्त के बीच चोर घुसे। चोरों ने कंपनी की तिजोरी को तोड़ दिया और हीरे पार कर दिए।

चोरों ने तिजोरी को गैस कटर से काट दिया और हीरे ले उड़े।

डीके संस के मालिक देवेंद्र चौधरी ने अपने दफ्तर से हीरों की चोरी के बारे में कपोडारा थाने को शिकायत दी है। कंपनी के मालिक ने शिकायत में कहा है कि 15 अगस्त की दोपहर उन्होंने पॉलिश किए और बिना पॉलिश के हीरों को बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर बने दफ्तर की तिजोरी में रखा और फिर घर चले गए। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मौके पर कंपनी में तीन दिन की छुट्टी थी। छुट्टी के वक्त दफ्तर में न कोई कर्मचारी था और न ही सुरक्षाकर्मी ही थे। देवेंद्र चौधरी के मुताबिक सोमवार को दफ्तर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है और तिजोरी से हीरे गायब है। चोरी हुए हीरों की कीमत 25 करोड़ है।

देवेंद्र चौधरी से शिकायत मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर चोरों को तलाशने की कोशिश की गई, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। सूरत जोन-1 के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया है कि 25 करोड़ के हीरों की चोरी का मामला सुलझाने का जिम्मा पुलिस की क्राइम ब्रांच को दिया गया है। उनके मुताबिक वारदात की जगह सिगरेट के टुकड़े, गुटखा और तंबाकू के खाली पाउच मिले हैं। डीसीपी के मुताबिक देवेंद्र चौधरी ने एक महीने पहले एक सुरक्षाकर्मी को हटा दिया था। वो अपने दोस्तों को बुलाकर बातें करता रहता था। उस सुरक्षाकर्मी पर भी पुलिस को शक है। उसका मोबाइल झारखंड में एक्टिव मिला है। डीके संस के अन्य कर्मचारियों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। खास बात है कि शातिर चोरों ने सीसीटीवी भी तोड़ दिए थे और डीवीआर निकालकर साथ ले गए। पुलिस को एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में ऑटो से गैस कटर लिए तीन-चार युवाओं के आने का पता चला है।

The post Diamond Heist Of Crores: सूरत में शातिर चोरों ने इस तरह पार कर दिए 25 करोड़ के हीरे!, सीसीटीवी कैमरे तोड़े और डीवीआर भी साथ ले गए appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now