नई दिल्ली। कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बहुत ही आपत्तिजनक और अमर्यादित बयान दिया है। उदित राज ने प्रधानमंत्री मोदी को आधुनिक रावण बताया है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि मोदी जो अपने लिए सोने का महल बना रहे हैं जिसमें वो जाने वाले हैं वो महल जलेगा। उधर, कांग्रेस नेता की प्रधानमंत्री को लेकर इस प्रकार की बयानबाजी पर बीजेपी आगबबूला हो गई है। बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर हद पार कर दी है।
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उदित राज को साफ निर्देश दिया है, रोज सुबह उठो और भारत को गाली दो, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बुरा-भला कहो। आज सुबह उदित राज इस उम्मीद से उठे कि प्रधानमंत्री आवास जला दिया जाएगा और रावण का उदाहरण दे रहे हैं। वहीं बीजेपी के अन्य प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इस मामले में कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, मोहब्बत की दुकान या नफरत के भाईजान? कल तेलंगाना के कांग्रेस विधायक ने प्रभु श्री राम और प्रधानमंत्री मोदी को गालियां दीं, आज उदित राज ने हद पार कर दी।
Yesterday Congress MLA from Telangana abused Prabhu Ram & PM Modi today Udit Raj crosses the line
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) October 3, 2025
Muhabbat Ki Dukaan or nafrat ke bhaijaan ?
Story *Once again Congres’s crosses the line*
Says *PM Modi is a symbol of modern Ravana, and the way he is building his golden palace,… https://t.co/cTjEtr3u5i pic.twitter.com/tXMLhhgyFz
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जबकि कांग्रेस के किसी नेता के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के लिए इस प्रकार के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया हो। इससे पहले बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भागलपुर में कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी को खुलेआम मां की गाली दी गई थी। कांग्रेस के मंच से मोदी को गाली दिए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की थी। खुद मोदी जब बिहार गए थे तब उन्होंने अपनी मां को गाली दिए जाने का दर्द बिहार की माताओं बहनों को संबोधित करते हुए उनके साथ बांटा था।
The post Congress Leader Udit Raj’s Harsh Remarks About PM Narendra Modi : कांग्रेस नेता उदित राज के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बिगड़े बोल, बीजेपी ने किया पलटवार appeared first on News Room Post.
You may also like
बारिश की भेंट चढ़ा AUS vs NZ मैच, ईश सोढी ने मैच हुए बिना ही रच दिया इतिहास
महाराष्ट्र सीएम के सामने बोले अक्षय कुमार, उनकी बेटी से मांगी गईं थीं न्यूड तस्वीरें…
अपनी ही पत्नी के लिए दूसरा पति` ढूंढ लाया शख्स शादी भी करवाई वजह जानकर सैल्यूट करने लगे लोग
हिमाचल में एक और मर्डर, मुनीम की हत्याकर झाड़ियों में फेंकी लाश, 19 साल के युवक सहित 2 गिरफ्तार
नंदी के कान में ऐसे बोलनी चाहिए` अपनी मनोकामना जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल