नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के 99वें वार्षिकोत्सव में शामिल हुईं। सीएम ने शिक्षकों और छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि एशिया के सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेज का यह गौरवशाली सफर हम सबके लिए गर्व का विषय है। इस दौरान उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के दौरान जब वो डूसू की प्रेसिडेंट थीं तब के समय में घटी एक घटना का जिक्र करते हुए अपने दृढ़ और मजबूत इरादों से के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे तो तूफानों से जूझने की आदत है। रुकना नहीं है, चलते रहना है। आज दिल्ली की जनता का प्यार, स्नेह और ताकत मेरे साथ है, मैं किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं।
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही 20 अगस्त को दिल्ली सीएम जब अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई के दौरान आम लोगों से मिल रही थीं तभी गुजरात से आए एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया था। फिलहाल हमलावर जेल में है और उस पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। मुख्यमंत्री ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कहा कि हमारा संकल्प है कि दिल्ली को ज्ञान और शिक्षा की राजधानी बनाकर विश्व मानचित्र पर उसकी पहचान स्थापित करें। कॉलेज एक क्राउन है और उस क्राउन के जितने भी नग हैं वो दुनिया में देश का नाम रौशन कर रहे हैं।
सीएम ने आगे कहा कि कॉलेज जीवन की यादें सचमुच सुनहरी होती हैं। चाहे जीवन में हम कितनी भी ऊंचाइयां क्यों न छू लें, कॉलेज के वो दिन हमेशा मन में ताजा रहते हैं। सीएम बोलीं, मैं भी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रही हूं, इसलिए आज यहां आकर यह वातावरण मुझे अपने ही पुराने दिनों में लौटा ले गया। आज के युवाओं से मेरी अपील है कि अपने जीवन का एक हिस्सा राष्ट्र के उत्थान के लिए जरूर समर्पित करें। उन्होंने स्टूडेंट्स से आह्वान किया, आइए, मिलकर एक नई, बेहतर और सशक्त दिल्ली बनाएं।
The post CM Rekha Gupta At 99th Annual Fuction Of SRCC : खुद पर हुए हमले के बावजूद दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के हौसले बुलंद, कहा-मुझे तो तूफानों से जूझने की आदत, डरने वाली नहीं हूं appeared first on News Room Post.
You may also like
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए पर 11वें दौर की वार्ता में द्विपक्षीय व्यापार पर हुई चर्चा
भारत में पहली बार कब ढाला गया 1 रुपए का सिक्का? इस मुगल बादशाह की 'गलती' ने गुलामी के जाल में फंसाया!
दूसरे वनडे से बाहर हुए कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली ये अहम जिम्मेदारी, हुआ बड़ा बदलाव
संसद के बाहर ये 'सुनहरी चीज' बनी PM मोदी की सुरक्षा में खतरा, हरकत में आई SPG, लिया एक्शन!
Mumbai: भूत भगाने के नाम पर परेशान महिला को बनाया हवस का शिकार; ढोंगी तांत्रिक गिरफ्तार