अगली ख़बर
Newszop

Who Is Mithun Manhas In Hindi: कौन हैं मिथुन मन्हास?, बीसीसीआई अध्यक्ष की मिली अहम जिम्मेदारी

Send Push

मुंबई। मिथुन मन्हास को बीसीसीआई में सबसे अहम जिम्मेदारी मिली है। जम्मू क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है। वो भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी की जगह लेंगे। बीसीसीआई की रविवार को एजीएम हुई। इसमें राजीव शुक्ला को फिर से उपाध्यक्ष चुना गया। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुराम भट्ट को बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष चुना गया है। जबकि, देवजीत सैकिया सचिव और प्रभतेज भाटिया अब बीसीसीआई में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मिथुन मन्हास दिल्ली की घरेलू टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए मिथुन मन्हास ने कप्तानी भी की है। रणजी ट्रॉफी में मिथुन मन्हास ने 2007-2008 के सीजन में दिल्ली को चैंपियन बनाया। तब उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 921 रन बनाए थे। मिथुन ने 157 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर 27 सेंचुरी और 49 हाफ सेंचुरी लगाकर कुल 9714 रन बनाए। मिथुन मन्हास स्पिन गेंदबाज भी रहे। साल 1997-1998 में मिथुन मन्हास ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष मिथुन ने लिस्ट-ए के तहत 130 मैच खेले। उन्होंने टी20 फॉर्मेट के भी 91 मैचों में शिरकत की।

image

मिथुन मन्हास के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने में ये भी खास है कि उन्होंने कभी भारतीय टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेले। मिथुन मन्हास ने आईपीएल में भी शिरकत की। आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के लिए मिथुन मन्हास ने क्रिकेट खेला। मिथुन मन्हास जम्मू-कश्मीर के पहले क्रिकेटर हैं, जिनको बीसीसीआई में अध्यक्ष का ओहदा मिला है। मिथुन मन्हास से पहले बीसीसीआई में नामचीन लोग अध्यक्ष बनते रहे हैं। ऐसे में मिथुन पर ये दबाव जरूर होगा कि वो बीसीसीआई का गौरव बनाए रख सकें।

The post Who Is Mithun Manhas In Hindi: कौन हैं मिथुन मन्हास?, बीसीसीआई अध्यक्ष की मिली अहम जिम्मेदारी appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें