Next Story
Newszop

Election Commission Strict On Rahul Gandhi: 'सात दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें…तीसरा रास्ता नहीं', राहुल गांधी पर चुनाव आयोग के तेवर सख्त

Send Push

नई दिल्ली। राहुल गांधी की ओर से लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त ने तमाम आरोपों को खारिज करने के साथ ही राहुल गांधी के आरोपों पर सख्त तेवर दिखाए। ज्ञानेश कुमार ने मीडिया के सवाल पर साफ कहा कि चुनाव आयोग पर आरोपों के बारे में सात दिन में हलफनामा देना होगा या देश से माफी मांगनी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इसके अलावा तीसरा रास्ता नहीं है। चुनाव आयोग के इस तेवर से संकेत मिल रहे हैं कि राहुल गांधी ने दो में से एक काम न किया, तो संवैधानिक संस्था की ओर से कोई सख्त कदम उठाया जा सकता है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने इससे पहले आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर विपक्ष सियासत करने की कोशिश कर रहा है। ज्ञानेश कुमार ने साफ कहा कि आरोपों के सामने चुनाव आयोग चट्टान की तरह खड़ा है। उन्होंने वोट चोरी जैसे शब्दों को गलत बताया और संविधान का अपमान भी कहा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने वोटरों पर लांछन लगाने के बारे में कहा कि इस बारे में कहे जाने पर भी कोई सबूत अब तक नहीं दिया गया है। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बीते दिनों बिना मंजूरी लिए कई वोटरों के फोटो जारी किए गए। उन्होंने मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट देने की राहुल गांधी की मांग पर कहा कि इससे निजता का हनन होने की आशंका है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के लिए न तो कोई पक्ष है और न ही कोई विपक्ष।

उन्होंने कहा कि सही वक्त पर गलती हटाने का आवेदन न किया जाए और वोट चोरी जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह किया जाए, तो ये गलत है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कुछ लोगों ने ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाए। उनसे सबूत मांगा, तो जवाब नहीं दिया। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बेबुनियाद आरोपों से चुनाव आयोग डरने वाला नहीं है। बिहार की तरह पश्चिम बंगाल और देशभर में एसआईआर कराने के बारे में सवाल पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि तीनों चुनाव आयुक्त मिलकर इसकी समयसीमा तय करेंगे। दरअसल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वो किसी भी वोटर का नाम काटने नहीं देंगी और ऐसा हुआ, तो जमकर विरोध जताएंगी।

The post Election Commission Strict On Rahul Gandhi: ‘सात दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें…तीसरा रास्ता नहीं’, राहुल गांधी पर चुनाव आयोग के तेवर सख्त appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now