अगली ख़बर
Newszop

Shreyas Iyer Discharged From Hospital : श्रेयस अय्यर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, अभी कुछ दिन फॉलोअप के लिए सिडनी में ही रहेंगे

Send Push

नई दिल्ली। श्रेयस अय्यर की तबियत को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट दिया है। श्रेयस की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और उनको सिडनी के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। हालांकि श्रेयस अभी कुछ दिन सिडनी में ही रहेंगे और अपने डॉक्टरों से फॉलोअप लेते रहेंगे जब तक कि वो भारत आने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो जाते। डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही श्रेयस भारत वापसी करेंगे। बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर का इलाज करने वाले डॉ. कौरूश हघीगी और उनकी टीम के साथ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का आभार व्यक्त किया है।

श्रेयस अय्यर भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 अक्टूबर को सिडनी में खेले गए वनडे मैच के दौरान हर्षित राणा की गेंद पर उल्टी दिशा में दौड़कर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी का कैच लेते हुए चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। स्कैन में उनकी पसली में चोट और इंटरनल ब्लीडिंग की बात सामने आई थी जिसको गंभीरता से लेते उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में आईसीयू में एडमिट कराया गया था। हालांकि एडमिट होने एक दिन बाद ही उन्हें आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया था और अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

अभी दो दिन पहले ही श्रेयस ने खुद अपनी तबियत के बारे में जानकारी लोगों के साथ साझा की थी। श्रेयस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, मैं फिलहाल अच्छी तरह से रिकवरी कर रहा हूं और हर दिन मेरी तबियत पहले से बेहतर हो रही है। आपके प्यार, शुभकामनाओं और समर्थन के लिए मैं आप सभी चाहने वालों का दिल से धन्यवाद करता हूं। आपका प्यार और समर्थन मेरे लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। मेरी सलामती के लिए प्रार्थना करने के लिए आप सभी लोगों का शुक्रिया। श्रेयस के अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खबर से उनके फैंस खासे उत्साहित हैं।

The post Shreyas Iyer Discharged From Hospital : श्रेयस अय्यर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, अभी कुछ दिन फॉलोअप के लिए सिडनी में ही रहेंगे appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें