अगली ख़बर
Newszop

Dularchand Yadav Murder Case: मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत तीन गिरफ्तार, पटना के एसएसपी बोले…

Send Push

पटना। बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने बाहुबली और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दुलारचंद यादव की 30 अक्टूबर को हत्या हुई थी। दुलारचंद यादव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला था कि पैर के निचले हिस्से में गोली लगी। फेफड़े फटने और सीने की हड्डियां टूटने से दुलारचंद यादव की मौत होने की बात पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कही गई थी। सुनिए अनंत सिंह और दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने क्या कहा।

बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट से अनंत सिंह के अलावा एक अन्य बाहुबली और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा सिंह (आरजेडी) और जन सुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी मैदान में हैं। आरोप ये है कि बीते गुरुवार को जब पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार काफिले के साथ दुलारचंद यादव थे, उस वक्त अनंत सिंह के काफिले से सामना हो गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद अनंत सिंह और पीयूष के काफिले में शामिल समर्थकों के बीच टकराव और पथराव हुआ। आरोप है कि इसी दौरान अनंत सिंह और उनके साथ के लोगों ने दुलारचंद यादव को पहले पैर में गोली मारी और फिर गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी।

दुलारचंद यादव की 30 अक्टूबर 2025 को गाड़ी से कुचलकर हत्या करने का आरोप है।

दुलारचंद की हत्या के मामले में अनंत सिंह ने अपना हाथ होने से पहले ही इनकार किया था। गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह सत्यमेव जयते कहते देखे गए। हत्या के मामले में दुलारचंद यादव के परिवार ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर कराई है। वहीं, अनंत सिंह के एक समर्थक ने भी काउंटर एफआईआर कराई है। वहीं, दुलारचंद यादव की हत्या में तीसरी एफआईआर पुलिस की तरफ से लिखी गई है। मोकामा में इस घटना के बाद तनाव है, लेकिन पुलिस ने सभी से कहा है कि वे आशंका में न रहें। इस बीच, अपने वाहन पर पथराव का आरोप आरजेडी प्रत्याशी वीणा सिंह ने भी लगाया है।

The post Dularchand Yadav Murder Case: मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत तीन गिरफ्तार, पटना के एसएसपी बोले… appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें