गयाजी। बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की उम्मीद है। बिहार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए है। वहीं, उसका मुकाबला आरजेडी नीत विपक्ष के महागठबंधन से है। दोनों ही गठबंधनों में सीट बंटवारे पर चर्चा अभी जारी है। इस बीच एनडीए के सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने ताजा बयान से बीजेपी नेतृत्व पर दबाव बनाने की कोशिश की है। जीतनराम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव में पिछली बार के मुकाबले कम से कम दोगुनी सीटें मांगी हैं।
जीतनराम मांझी ने बिहार के गयाजी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो एनडीए के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे हैं। जीतनराम मांझी ने कहा कि वो चाहते हैं कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को मान्यता मिल जाए। इसके लिए बिहार विधानसभा चुनाव में या तो 8 सीट जीतनी होगी या 6 फीसदी वोट लाना होगा। जीतनराम मांझी ने आगे कहा कि उम्मीद जताई कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 15 से 20 सीटें मिल जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा न हुआ, तो 100 सीट पर लड़ने का भी विकल्प है। जीतनराम मांझी की नई मांग से बीजेपी नेतृत्व के साथ ही नीतीश कुमार के लिए भी नई मुश्किल खड़ी हो सकती है।
जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने साल 2020 में भी एनडीए के साथ रहकर चुनाव लड़ा था। मांझी की पार्टी ‘हम’ को 7 सीटें मिली थीं। जीतनराम मांझी की पार्टी हम का बिहार के मगध इलाके में ज्यादा प्रभुत्व है। ऐसे में हम ने गयाजी के बाराचट्टी, टिकारी, इमामगंज और जमुई जिले की सिकंदरा सीट यानी 4 सीट पर जीत हासिल की थी। हम के सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में गयाजी, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मुंगेर, पूर्णिया, खगड़िया और सहरसा जिलों में सीटें चाहती है। फिलहाल जीतनराम मांझी ने साफ कर दिया है कि 15 से कम सीट पर वो मानने वाले नहीं हैं।
The post Jitan Ram Manjhi: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जीतनराम मांझी ने बीजेपी पर बनाया दबाव, बोले- उम्मीद है 15 सीट मिलेंगी वरना अकेले 100 पर लड़ने का भी विकल्प appeared first on News Room Post.
You may also like
नगर निकाय पुनर्गठन का गजट नोटिफिकेशन आज संभव
IB सुरक्षा सहायक परीक्षा 2025 की तिथि की घोषणा
घरेलू निवेशकों ने अगस्त में शेयर बाजार में 90,000 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए : एनएसई
Crime : जिम थेरेपिस्ट से घर में घुसकर छेड़छाड़, प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने पी ली जहरीली दवा, फिर...
Major reshuffle in Nepal: प्रधानमंत्री ने चुने 3 ऐसे मंत्री, जिनका भारत से है गहरा नाता