Next Story
Newszop

Akash Anand: बीएसपी में वापसी के बाद आकाश आनंद को मिली और बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाकर कहा- उम्मीद है इस बार सावधानी बरतेंगे

Send Push

लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में वापस लेने के बाद और ज्यादा भरोसा दिखाया है। बीएसपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रविवार को बैठक में मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने का एलान किया। इससे पहले आकाश आनंद को मायावती ने नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया था। आकाश आनंद को बीएसपी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने के बाद मायावती ने इसका एलान करते हुए बयान जारी किया। मायावती ने बयान में ये भी बताया है कि बीएसपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में और क्या अहम फैसले लिए गए।

मायावती ने अपने बयान में कहा है कि देशभर से आए पार्टी के लोगों की सहमति से आकाश आनंद को बीएसपी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर भी बनाया। मायावती ने बयान में आगे कहा है कि आकाश आनंद को पार्टी के भविष्य के कार्यक्रम भी दिए गए। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बयान में आगे कहा है कि उम्मीद है आकाश आनंद इस बार पार्टी और मूवमेंट के हित में हर तरह की सावधानी बरतते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान देंगे। साफ है कि मायावती चाहती हैं कि आकाश आनंद अब किसी विवाद का हिस्सा न बनें और बीएसपी को आगे बढ़ाने के काम में पूरे मन से जुट जाएं। इससे पहले बीते दिनों आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पोस्ट कर मायावती से क्षमा मांगी थी। इसके बाद मायावती ने आकाश आनंद को बीएसपी में वापस लिया था।

मायावती ने इससे पहले अचानक आकाश आनंद के ससुर और बीएसपी के बड़े नेता अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अशोक सिद्धार्थ के बाद एक दिन आकाश आनंद को भी मायावती ने बीएसपी से बाहर कर दिया था। मायावती ने आकाश आनंद को बीएसपी से बाहर करने के बाद बयान जारी कर कहा था- जहां तक इस मामले में श्री आकाश आनंद का सवाल है, तो आपको यह मालूम है कि श्री अशोक सिद्धार्थ की लड़की के साथ इनकी शादी हुई है और अब श्री अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने के बाद उस लड़की पर अपने पिता का कितना प्रभाव पड़ता है तथा आकाश पर भी उसकी लड़की का कितना प्रभाव पड़ता है? तो यह सब भी हमें देखना होगा। बता दें कि अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से आकाश आनंद की शादी हुई थी और उस शादी में मायावती ने पहुंचकर वर और वधु को आशीर्वाद दिया था।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now