जौनपुर। यूपी के जौनपुर में एक एनकाउंटर में पुलिस ने एक गौ तस्कर को मार गिराया है। दो अन्य गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर में यूपी पुलिस का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ। जबकि, एक महिला पुलिसकर्मी घायल हुई है। एनकाउंटर के दौरान 3 और गौ तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए। इनकी तलाश में यूपी पुलिस छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक गौ तस्कर सलमान अपने साथियों के साथ जा रहा था। पुलिस को उसके मूवमेंट की खुफिया जानकारी मिली। इस पर जौनपुर के चंदवक इलाके में गौ तस्कर सलमान और उसके साथियों को पकड़ने की योजना बनी। पुलिस ने जब गौ तस्कर सलमान और उसके साथियों की घेराबंदी की और उससे सरेंडर करने के लिए कहा, तो गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाकर भागने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने फायरिंग भी की। पुलिस ने इस पर पलटवार किया और मौके पर ही गौ तस्कर सलमान ढेर हो गया। फायरिंग बंद होने के बाद पुलिस ने पाया कि सलमान के दो साथियों के पैर में गोली लगी है।
इससे पहले भी यूपी में कई बार गौ तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है कि जो भी गैरकानूनी काम कर रहा हो, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साल 2017 में सीएम योगी आदित्यनाथ के यूपी की सत्ता संभालने के बाद से बदमाशों के खिलाफ यूपी पुलिस लगातार कार्रवाई करती रही है। 200 से ज्यादा बड़े और इनामी बदमाशों को यूपी पुलिस ने मौत के घाट उतारा है। इसके अलावा 7000 से ज्यादा बदमाश अलग-अलग एनकाउंटर में घायल होकर पकड़े भी गए हैं। यूपी पुलिस की सख्ती के कारण सैकड़ों बदमाशों ने सरेंडर भी किया है। अब एनकाउंटर में सलमान की मौत और उसके दो साथियों के दबोचे जाने के बाद गौ तस्करी पर कुछ हद तक रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
The post appeared first on .
You may also like
'हेरा फेरी 3' निर्माताओं से 'अनबन' पर 'बाबू भैया' परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी
लोन के लिए आईएमएफ ने पाकिस्तान के सामने 11 और शर्तें रखी, भारत के साथ तनाव को बताया सबसे बड़ा जोखिम
पंजाब किंग्स ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
फरीदाबाद : गलत इलाज करने पर निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर
रेवाड़ी: ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति और रणनीतिक क्षमता का प्रमाण: राव इंद्रजीत सिंह