मुंबई। बिहार के महागठबंधन की तरह महाराष्ट्र में विपक्षी की महाविकास आघाड़ी में भी काफी दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पार्टी की मुंबई इकाई के पूर्व अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा है कि एमएनएस चीफ राज ठाकरे से कांग्रेस हाथ नहीं मिलाएगी और उद्धव ठाकरे से भी गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ेगी। भाई जगताप ने कहा कि कांग्रेस अकेले ही बीएमसी चुनाव लड़ेगी। ऐसे में लग रहा है कि कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को ठेंगा दिखा दिया है! वहीं, उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता आनंद दुबे ने भाई जगताप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गठबंधन का फैसला राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और उद्धव लेंगे। आनंद दुबे ने कहा कि हमें चुनौती न दें। हम शिवसेना है और पिछले चुनाव में हमने अकेले बीएमसी का चुनाव लड़कर बीजेपी को हराया था।
#BREAKINGNEWS: बिहार के बाद महाराष्ट्र में भी INDI गठबंधन खंड-खंड, BMC चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) October 22, 2025
⬥राज ठाकरे के साथ हमारा गठबंधन नहीं- भाई जगताप@AnchorAnurag #INDIAlliance #MaharashtraPolitics #Congress #UddhavThackeray #BhaiJagtap pic.twitter.com/rqPTbKq82Z
भाई जगताप ने कहा कि राज ठाकरे की बात तो छोड़िए, हम उद्धवजी के साथ भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस बारे में कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला को भी बता दिया गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब वो मुंबई इकाई के अध्यक्ष थे, उस वक्त भी यही बात साफ-साफ कही थी। भाई जगताप ने ये भी कहा कि बीते दिनों महाराष्ट्र कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की बैठक में भी सभी की यही राय थी कि ये स्थानीय निकाय चुनाव हैं और राज व उद्धव से गठजोड़ नहीं करना चाहिए। भाई जगजाप ने कहा कि चुनाव नेताओं के नहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हैं। जो 140 साल से कांग्रेस का झंडा उठाए हुए हैं।
भाई जगताप ने कहा कि उनकी बस एक ही इच्छा है कि वे भी चुनाव लड़ें। पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने दिया जाना चाहिए। उद्धव ठाकरे के साथ नहीं जाना चाहिए और राज ठाकरे का तो सवाल ही नहीं उठता। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ने कभी भी राज ठाकरे को महाविकास आघाड़ी में शामिल करने की बात न कही है और न ही कहेगी। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी अकेले महाविकास आघाड़ी नहीं है। भाई जगताप ने कहा कि जब महाविकास आघाड़ी बनी थी, उस वक्त शिवसेना एकजुट थी। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के फैसले उनका व्यक्तिगत मामला है, लेकिन कांग्रेस ऐसा कोई फैसला नहीं करेगी।
The post Congress On BMC Election: कांग्रेस ने उद्धव और राज ठाकरे को दिखाया ठेंगा!, भाई जगताप बोले- अकेले दम पर बीएमसी चुनाव लड़ेगी पार्टी appeared first on News Room Post.
You may also like
केदारनाथ के कल बंद होंगे कपाट, DM ने बताई पूरी तैयारी, किए गए हैं प्रशासनिक इंतजाम
बिहार में फर्जी प्रमाण पत्र वाले 106 शिक्षकों पर FIR दर्ज, निगरानी विभाग खंगाल रहा बाकी इतिहास, जानें
प्रदेश में शुरू हुआ 15 दिवसीय हेलमेट जागरूकता अभियान: जबलपुर पुलिस ने संभाली जिम्मेदारी
उज्जैनः डबरी में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू का यूएई में गर्मजोशी से स्वागत, कई अहम बैठकों में लेंगे भाग