वॉशिंगटन। यूक्रेन और रूस के युद्ध को साढ़े तीन साल से ज्यादा हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार कहते रहे हैं कि ये युद्ध बंद होना चाहिए। पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध को बंद कराने के लिए भारत सभी संभव मदद देगा। अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भारत के लिए बड़ा बयान दिया है। फॉक्स न्यूज ने जेलेंस्की से पूछा था कि यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद भारत और चीन कर रहे हैं। इस पर उनका क्या कहना है? वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस पर कहा कि नहीं, भारत हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के मसले पर समस्या है, लेकिन उसे सुलझाया जा सकता है। जेलेंस्की ने ये भी कहा कि यूरोप को भारत से मजबूत रिश्ते बनाने चाहिए।
Journalist: India and China are contributing to the Ukraine war
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) September 24, 2025
President Zelensky: No, India is mostly on our side. We do have problems on energy but those can be managed. Europe must build strong ties with India. We must not withdraw from the Indians. pic.twitter.com/8MFSt53Xnz
जेलेंस्की का ये बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए मिर्ची जैसा हो सकता है। क्योंकि ट्रंप लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि रूस से कच्चा तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में भारत उसकी मदद कर रहा है। रूस से कच्चा तेल खरीदने का आरोप लगाकर ट्रंप ने भारत पर और 25 फीसदी टैरिफ लगा रखा है। वहीं, अब जेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि भारत का साथ लेकर ही रूस से युद्ध खत्म किया जा सकता है। जेलेंस्की और पीएम मोदी के बीच रूस से युद्ध के मसले पर कई बार बातचीत हो चुकी है। बीते दिनों जब पीएम मोदी एससीओ बैठक में चीन गए थे, उससे पहले जेलेंस्की ने उनको फोन कर रूस पर दबाव डालने का आग्रह भी किया था। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से हुई तमाम मुलाकातों और फोन कॉल के दौरान भी यूक्रेन के खिलाफ युद्ध बंद कर बातचीत से मसले का हल निकालने के लिए आग्रह कर चुके हैं।
पुतिन ने ये आरोप लगाया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के कदम रूस की सुरक्षा के लिए खतरा है। रूस नहीं चाहता कि यूक्रेन नाटो में शामिल हो। साथ ही डोनबास जैसे इलाकों में रूसी भाषा बोलने वालों के खिलाफ जेलेंस्की सरकार की कार्रवाई बंद करने और इन इलाकों को रूस को देने का मुद्दा भी है। रूस ने पहले ही क्रीमिया पर कब्जा जमा रखा है। वहीं, जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन की एक इंच जमीन भी रूस को नहीं दी जाएगी। वो यूरोपीय देशों और अमेरिका की आर्थिक और सैन्य मदद के सहारे रूस से युद्ध जारी रखे हुए हैं। रूस और यूक्रेन ने हाल के दिनों में एक-दूसरे पर काफी बड़े हमले किए हैं। दोनों ही पक्ष बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं। नतीजे में रूस और यूक्रेन का युद्ध फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा।
The post Zelenskyy On India: भारत के बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कह दी बड़ी बात, डोनाल्ड ट्रंप को लग सकती है मिर्ची! appeared first on News Room Post.
You may also like
Travel Tips: गरबा और डांडिया के लिए फेमस हैं ये शहर, घूमने के साथ ले सकते हैं आप भी गरबा का आनंद
Travel Tips- दुनिया की ऐसी 7 जगह, जो हैं सबसे डरावनी, आइए जानते हैं इनके बारें में
Asia Cup 2025- भारत के लिए एशिया कप में 119 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड इन बल्लेबाजों के नाम
बिग बॉस 19 : 'फर्जी आरोपों' पर आवेज दरबार दूसरे कंटेस्टेंट पर भड़के
एमसीएक्स पर सोना मामूली गिरावट के साथ खुला, चांदी की कीमत 0.31 प्रतिशत बढ़ी