अमरावती। आंध्र प्रदेश में पहले रही वाईएस जगनमोहन रेड्डी की सरकार पर सुप्रीम कोर्ट से पूर्व चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने बड़ा आरोप लगाया है। सीजेआई रहे जस्टिस रमन्ना ने आंध्र प्रदेश के अमरावती में शनिवार को वीआईटी-एपी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में आरोप लगाया कि वाईएस जगनमोहन रेड्डी सरकार ने उनके परिवार पर केस दर्ज कर निशाना बनाया था। द टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार के मुताबिक जस्टिस रमन्ना ने कहा कि आप सब जानते हैं कि किस तरह मेरे परिवार को निशाना बनाया गया। जस्टिस रमन्ना ने आरोप लगाया कि उनको दबाव में लेने के लिए परिवार के लोगों पर झूठे आपराधिक केस दर्ज किए गए।
जस्टिस रमन्ना ने कहा कि उनके परिवार ने मौजूदा सीएम चंद्रबाबू नायडू की सरकार के अमरावती को राजधानी बनाने के प्रोजेक्ट का समर्थन किया था। इस प्रोजेक्ट को जगनमोहन रेड्डी की सरकार ने तीन हिस्सों में विभाजित कर कमजोर कर दिया था। अमरावती प्रोजेक्ट के लिए जिन किसानों ने जमीन दी, उन्होंने 2019 से 2024 तक आंदोलन किया। फिर चंद्रबाबू सरकार बनी, तो प्रोजेक्ट को तीन हिस्सों में बांटने की योजना रद्द की गई। सीजेआई रहे रमन्ना ने कहा कि आज का अमरावती किसानों की दृढ़ता और संघर्ष की देन है। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को खत्म करने की कई कोशिशें हुईं, लेकिन बहुत कम नेता और मीडिया ऐसे हैं, जिन्होंने इस आंदोलन की हकीकत लोगों के सामने रखी।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने कहा कि वो अकेले नहीं थे। जो भी किसानों के समर्थन में थे, उनको धमकाया और प्रताड़ित किया गया। जस्टिस रमन्ना ने आरोप लगाया कि जगनमोहन रेड्डी सरकार ने कुछ जजों को भी दबाव में लेने के लिए उनका ट्रांसफर किया। उन्होंने कहा कि कई निर्दोष परिवार राजनीतिक साजिश का शिकार बने। जस्टिस रमन्ना ने कहा कि सरकारें आती और जाती हैं, लेकिन कानून और कोर्ट ही देश में स्थिरता की आधारशिला हैं। पूर्व सीजेआई ने कहा कि कानून का राज तभी कायम रह सकता है, जब उस पर भरोसा रखने वाले ईमानदारी और संवैधानिक जिम्मेदारी से समझौता न करें।
The post Justice NV Ramana Allegation On Jaganmohan Reddy: पूर्व सीजेआई एनवी रमन्ना ने आंध्र के पूर्व सीएम जगनमोहन रेडडी पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- अमरावती के मसले पर मेरे परिवार को बनाया निशाना appeared first on News Room Post.
You may also like

गौतम गंभीर ने प्लेइंग 11 से रखा था बाहर, अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 9 गेंदों में ही दे दिया जवाब, अब नहीं करेंगे ये गलती

पहले चीन ने डोरे डाले, अब अमेरिका लुभा रहा... वियतनाम में दो महाशक्तियों की जंग, जानें कौन मारेगा बाजी

भारत-इजरायल की डील ने उड़ाए पाकिस्तान के तोते, 8,000 करोड़ का आया है खर्च!

Isro Satellite Launch live : दुश्मन की हर हरकत पर होगी नजर... इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया देश का सबसे भारी सैटेलाइट

काजीरंगा नेशनल पार्क का कोहोर रेंज फिर से खुला, पर्यटन सीजन की शुरुआत





